ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

कुछ इस अंदाज में मना सांसद अतुल राय का जन्मदिन

गाजीपुर। सोमवार को घोसी सांसद अतुल राय का जन्मदिन था। उस सांसद का जिसने कोरोना के इस विपत्ति काल में जनसेवा का एक आदर्श प्रतिष्ठापित किया है। वह आदर्श जिसे छूने को अगल-बगल जिलों के कई सांसद लालायित होंगे। तो कुछ सांसद इस प्रतिष्ठापित आदर्श से ईर्ष्या का भाव भी रखते होंगे जबकि उन सांसदों के भी जन्म की कोई शुभ तिथि होगी। जन्म की कोई पुण्य बेला होगी। जन्म का कोई शुभ मुहूर्त होगा पर अतुल राय के जन्म दिन पर उनके समर्थक कुछ ज्यादा ही उल्लासित थे। उमंगित थे। यह उल्लास, उमंग न सिर्फ उनके निर्वाचन क्षेत्र घोसी (मऊ) बल्कि गाजीपुर, बलिया, बनारस, बरेली, दिल्ली, हिसार, सिरसा, फतेहाबाद, जींद, भिवानी, पलवल, रोहतक, बक्सर तक  दिखाई पड़ा। सुनाई पड़ा। समर्थक अपने नेता के इस जन्म दिवस को जनकल्याणकारी सेवा दिवस के रूप में मनाए। कुल करीब 560 यूनिट रक्तदान किए। मिठाई वितरित किए। जरूरतमंदों को भोजन, खाद्यान्न, कपड़े दिए। पौधरोपण भी हुए।

गाजीपुर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का उद्घाटन प्रभारी सीएमएस तनवीर अफरोज ने फीता काटकर किया। रक्तदान करने वालों में नवज्योत कुमार राय, ओमकार राय गोलू, आशीष राय, विकास राय, पवन राय, पंकज राय, अंशुमान सिंह, अजित राय, डॉ. दिनेश, प्रीति, रीमा, पम्मी, पूजा आदि प्रमुख रहे। सभासद शोमेश राय, कामेश्वर, अंकित राय, अमन, प्रिंस शुभम, रेहान, अर्पित ने गरीब मरीजों को फल बांटे। मुहम्मदाबाद शहीद पार्क में आशीष, अनुपम, अटल, अमित, उत्कर्ष,

जितेंद्र चौरसिया, मोहम्मद अलीम, संजीव राय, बबलू, निर्भय राय, पंकज तिवारी, उमेश यादव, वीरेंद्र यादव, बबलू राय, रुद्रा राय, अमितोष राय, शुभम राय, शिवम, अभिषेक यादव, मनोज यादव, शौरभ राय, नीलेश पटेल आदि ने पौधरोपण किए। इसी तरह दिलदारनगर, भदौरा, गोड़सरा, जमानियां में भी केक कटे। फल बंटे।

उधर मऊ जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का उद्घाटन मऊ नगरपालिका चैयरमैन तैयब पालकी एवं सीएमएस बृज कुमार ने फीता काटकर किया। उस मौके पर सांसद प्रतिनिधि गोपाल राय बताए कि मौजूदा वक्त में मऊ में 40 बच्चे थैलेसीमिया बीमारी से ग्रसित हैं। इन्हें हर 15 दिन में रक्त की जरूरत पड़ती है। इस जरूरत की पूर्ति के लिए ही मऊ के जिला अस्पताल सहित दो अस्पतालों में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित हुआ। रक्त दान करने वालो में मुकेश राय, सूरज राय, जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र गोयल, विवेक, रजत, राजीव सैनी, उज्ज्वल, आशीष, हारिश अंसारी, प्रतीक, प्रवीण, पीयूष, संजय चौहान, सुनील यादव, राजविजय, मिथिलेश राय, इंद्रपाल सिंह, शोभित सिंह, देवभूषण पांडेय, अवधेश यादव आदि थे। उसी क्रम में मऊ के मधुवन, मोहमदबाद गोहाना, घोसी एवं सदर विधानसभा क्षेत्र में नदीम, रुस्तम, उमर, इस्माईल, रूपेश चौरसिया, अनिल राव, राजेश कुमार, भरत राजभर, अभिषेक राय, बृजेश राय, विवेक दूबे, विकाश पांडेय के नेतृत्व में पौधरोपण हुआ। मोहम्मदाबाद गोहना स्थित वृद्धा आश्रम में वस्त्र, फल, मिठाई वितरित की गई।

यह भी पढ़ें–सपा:…पर जिला नेतृत्व किस मुंह देगा जवाब

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker