सपा: जिला पंचायत में हार को लेकर प्रदेश नेतृत्व ने मांगा जवाब

गाजीपुर। जिला पंचायत चेयरमैन चुनाव में पार्टी की हार के मामले में सपा के प्रदेश नेतृत्व ने जिला नेतृत्व से जवाब मांगा है। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की ओर से इस आशय की भेजी गई चिट्ठी में जवाब भेजने की आखिरी तारीख सात जुलाई मुकर्रर की गई है।
मालूम हो कि गाजीपुर जिला पंचायत चेयरमैन चुनाव में पार्टी की शर्मनाक हार हुई है। इस नतीजे के लिए पार्टी के आम कार्यकर्ता सीधे तौर पर जिला नेतृत्व समूह सहित वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया के जरिये वह अपनी भड़ास भी निकाल रहे हैं। इन्हें उम्मीद है कि इस मामले में प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई करेगा।
हालांकि प्रदेश अध्यक्ष की ओर से मांगे गए जवाब की चर्चा पर पार्टी जिलाध्यक्ष रामधारी यादव इसे संगठन की सामान्य प्रक्रिया मानते हैं लेकिन कार्यकर्ता चुनाव अभियान के दौरान के घटनाक्रमों को हरगिज सामान्य नहीं मान रहे हैं। बल्कि कार्यकर्ता जिला पंचायत सदस्य से लगायत चेयरमैन चुनाव तक जिला नेतृत्व के फैसलों और कार्यों पर सवाल उठा रहे हैं। अपने सवालों को पोख्ता करने के लिए एक-एक घटनाक्रम का हवाला दे रहे हैं। उनका अव्वल सवाल है कि जिला नेतृत्व ने सदस्य चुनाव के लिए टिकट बंटवारे में ही बेईमानी क्यों की। उन्हें टिकट देने की जरूरत क्यों नहीं समझी गई जो पार्टी नेत्री चेयरमैन की दावेदारी के लिए हर लिहाज से सक्षम थीं। फिर नवनिर्वाचित पार्टी सदस्यों से शुरुआत में मिल कर और सहेज कर जिला नेतृत्व समूह अथवा वरिष्ठ नेताओं ने चेयरमैन चुनाव में पार्टी अभियान के लिए रणनीति बनाने की जरूरत क्यों नहीं समझी। फिर बिल्कुल आखिरी वक्त में चेयरमैन चुनाव के मतदान की पूर्व रात लोहिया भवन में कुल 23 नवनिर्वाचित सदस्यों के जुटान में तीन ‘गद्दारों’ की मौजूदगी किस नेता की कृपा से रही। एक सवाल यह भी कि मतदान पूर्व नवनिर्वाचित सदस्यों को उपलब्ध कराई गई तय ‘चुनाव किट’ में कुछ ‘कागजात’ कैसे गायब हुए और यह किसने किया।
प्रदेश अध्यक्ष से जवाब तलब की चर्चा के क्रम में जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने ‘आजकल समाचार’ से कहा कि चेयरमैन चुनाव में हार के बाद से ही पार्टी में समीक्षा का दौर शुरू है। इसके लिए सिलसिलेवार बैठकें हो रही हैं जबकि इस संबंध में एक अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी ने साफ कहा कि अब तक चुनाव परिणाम की समीक्षा को लेकर कोई बैठक आहूत करने की जरूरत नहीं समझी गई है। इसी बीच पार्टी के मीडीया प्रभारी अरुण श्रीवास्तव ने बताया है कि पार्टी की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक लोहिया भवन में सुबह 11 बजे होगी। माना जा रहा है कि इस प्रस्तावित बैठक में जिला पंचायत चेयरमैन चुनाव का परिणाम पर मुख्य रूप से चर्चा होगी।
मालूम हो कि जिला पंचायत चेयरमैन चुनाव में सपा उम्मीदवार कुसुमलता यादव को भाजपा की सपना सिंह ने करारी शिकस्त दी। जहां सपना सिंह को 47 वोट मिले थे। वहीं कुसुमलता यादव को मात्र 20 वोट पर ही संतोष करना पड़ा था।