[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूज

नवविवाहिता का शव साड़ी के फंदे से लटकता मिला

गाजीपुर। सुहवल थाने के अंधियारां गांव में नव विवाहिता ऋतु यादव (22) ने रहस्यमय स्थिति में फांसी लगा ली। ऋतु के भाई उपेंद्र यादव ने इसे दहेज हत्या का मामला बताया है और इस मामले में मृत बहन के पति विकाश यादव, ससुर, सास, ननद तथा देवर के खिलाफ रपट दर्ज कराई है। ऋतु का मायका जमानियां कोतवाली के धीनपुर में था। शादी इसी साल 14 मई को हुई थी।

एसएचओ सुहवल योगेंद्र सिंह ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे नवविवाहिता की मौत की सूचना मिली। मौके पर  कमरे की छत की कुंडी से साड़ी के फंदे के सहारे नवविवाहिता का शव लटक रहा था। ससुरालियों का कहना था कि रात में ऋतु फांसी लगा ली जबकि उसके भाई का आरोप है कि ऋतु का गला घोंट कर हत्या की गई और आत्महत्या का रूप देने के लिए उसी की साड़ी से फंदे पर शव लटका दिया गया। एसएचओ सुहवल ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा।

यह भी पढ़ें–सांसद अतुल राय का जन्म दिन मना ऐसा

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button