ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

बसपाः जंगीपुर उमाशंकर कुशवाहा और जमानियां यूनुस परवेज!

गाजीपुर। बसपा ने भी विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। खबर है कि पार्टी सुप्रीमो मायावती की पार्टी कोऑर्डिनेटरों संग बैठकों में विधानसभा सीटवार उम्मीदवारी को लेकर चर्चा होने लगी है। उसक्रम में फिलहाल गाजीपुर की भी दो सीटों पर चर्चा हुई है। उनमें जंगीपुर और जमानियां सीट है।

जंगीपुर में पार्टी पूर्व विधायक उमाशंकर कुशवाहा को आजमाने पर विचार कर रही है। मालूम हो कि पिछले दो चुनावों में पार्टी इं. मनीष पांडेय पर दाव लगाई थी लेकिन उसका वह प्रयोग कामयाब नहीं हो पाया था। लिहाजा पार्टी मान रही है कि उमाशंकर कुशवाहा के जरिये जहां जिले के मौर्यवंशियों को रिझाया जा सकेगा। वहीं पिछड़े बाहुल्य जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र में उमाशंकर कुशवाहा की पहचान का राजनीतिक लाभ भी पार्टी को मिलेगा। जंगीपुर सीट से सटे सदर और जमनियां विधानसभा क्षेत्र में मौर्यवंशियों का बड़े पैकेट हैं और उमाशंकर कुशवाहा की अपने समाज में खासा प्रभाव है। फिर परिसीमन में जंगीपुर सीट के वजूद में आने से पहले 2002 के विधानसभा चुनाव में वह सदर सीट से बसपा के ही टिकट पर विधायक भी चुने गए थे। तब मौजूदा जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र का लगभग दो तिहाई हिस्सा सदर विधानसभा क्षेत्र में ही था। जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित बिरनो ब्लॉक 1984 से उमाशंकर कुशवाहा की कर्म क्षेत्र भी रहा है और लगभग हर जाति, वर्ग में उनकी पकड़ है।

उधर मुस्लिम बाहुल्य सीट जमानियां पर पार्टी मुस्लिम चेहरा ही उतारने के पक्ष में है। इसमें यूनुस परवेज का नाम सबसे ऊपर चल रहा है। यूनुस परवेज के पिता असलम खां 2002 में तब की दिलदारनगर सीट से पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे और कुल पड़े वोट का 25.91 फीसद वोट बटोर कर दूसरे स्थान पर रहे थे। 2007 के चुनाव के बाद हुए परिसीमन में दिलदारनगर सीट का वजूद खत्म हो गया और उसका बड़ा हिस्सा जमानियां विधानसभा क्षेत्र में समाहित हो गया। जाहिर है कि पार्टी की रणनीति यूनुस परवेज के जरिये उनके हममजहब वोट बैंक को अपनी ओर रिझाने की होगी।

हालांकि इन दोनों नामों पर अभी पार्टी में शीर्ष नेतृत्व के स्तर पर चर्चा भर है। आखिरी दौर में क्या होगा। यह पार्टी के दूसरे नेता भी नहीं बता सकते। एकदम आखिरी वक्त में टिकट का कटना, बदलना पार्टी का इतिहास जो है।

यह भी पढ़ें–…और थानेदार सस्पेंड

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker