मुख्तार के नन्हे को ‘गोद’ लेने में थानेदार सस्पेंड, नायब दारोगा सहित दो और नपे

गाजीपुर। मुख्तार अंसारी गैंग के मेहरुद्दीन खां उर्फ नन्हे के चक्कर में एसओ करीमुद्दीनपुर रामनेवास सस्पेंड कर दिए गए हैं।
आरोप है कि बीते अप्रैल में गुण्डा एक्ट के तहत छह माह के लिए जिला बदर किए गए नन्हे के मामले में एसओ करीमुद्दीनपुर ने ऊपर के अधिकारियों को गुमराह किया। वह अधिकारियों को यही बताते रहे कि नन्हे अपने गांव महेंद क्या गाजीपुर जिले की सरहद से बाहर चला गया है जबकि खुफिया सूचना मिली कि नन्हे अपने गांव में ही रह रहा है। उसके बाद सीओ मुहम्मदाबाद राजीव द्विवेदी की अगुवाई में शुक्रवार को छापेमारी हुई और नन्हें अपने घऱ महेंद पकड़ा गया।
पुलिस कप्तान डॉ.ओमप्रकाश सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लिया और एसओ करीमुद्दीनपुर रामनेवास के अलावा हलका नायब दारोगा संजय कुमार सरोज तथा बीट सिपाही धीरेंद्र नाथ पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच बैठा दी। फिलहाल एसओ करीमुद्दीनपुर के पद पर किसी की स्थाई नियुक्ति नहीं हुई है।
मालूम हो कि इसके पहले भी नन्हे खां को महेंद गांव से गुजर रही मगई नदी में मछली के लिए जबरिया पुल बना दिया था। उसके चलते नदी का प्रवाह रुक गया था और आसपास के गांवों के खेत जलमग्न हो गए थे। उस मामले में नन्हे को गिरफ्तार किया गया था लेकिन जमानत पर जेल से बाहर आ गया था। फिर पंचायत चुनाव के वक्त उसे गुंडा एक्ट में निरुद्ध कर जिला बदर किया गया था।
यह भी पढ़ें–सांसद अतुल राय की यह तैयारी कैसी
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’