सपाः शीर्ष नेतृत्व ने जिला नेतृत्व को दिया करारा झटका, सैदपुर की उम्मीदवारी खारिज!

गाजीपुर (सुजीत सिंह प्रिंस)। समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने सैदपुर ब्लॉक प्रमुख की उम्मीदवारी को लेकर जिला नेतृत्व को करारा झटका दिया है। उसके फैसले को खारिज करते हुए पद फ्री फाइट के लिए छोड़ देने को कहा है।
इलाकाई कार्यकर्ताओं, नेताओं से लगायत विधायक तक को विश्वास में लिए बगैर एकतरफा फैसला करते हुए जिला नेतृत्व ने आशीष यादव राहुल को उम्मीदवार घोषित कर दिया था। उस मौके पर पार्टी विधायक डॉ.बीरेंद्र यादव भी मौजूद थे लेकिन इस घोषणा के साथ ही इसको लेकर पार्टी में तीखी प्रतिक्रिया शुरू हो गई। इलाकाई कार्यकर्ता, नेता हीरा यादव को अपना उम्मीदवार मान उनके चुनाव अभियान में जुट गए। बाद में हुई पार्टी की बैठक में सैदपुर विधायक सुभाष पासी ने जिला नेतृत्व के उस फैसले पर कड़ा एतराज जताया और हीरा यादव समेत सीधे लखनऊ पहुंच कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दरबार में पेश हो गए। आशीष यादव राहुल भी उसी वक्त दरबार में हाजिर हुए। जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष ने दोनोंजनों से औपचारिक तौर पर हालचाल लेने के बाद उन्हें प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के यहां भेज दिया।
पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष के सामने दोनों पक्षों में खूब उघटवुअल हुआ। एक दूसरे को भाजपा का एजेंट करार देने की कोशिश हुई। राहुल ने हीरा पर तोहमत लगाया कि संसदीय चुनाव अभियान के दौरान सैदपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की हुई सभा में वह भाजपा की सदस्यता लिए थे। हीरा यादव ने राहुल पर आरोप लगाया कि उनका परिवार एमएलसी चुनाव में पार्टी उम्मीदवार डॉ.सानंद सिंह की जगह उनके प्रतिद्वंद्वी विशाल सिंह चंचल के साथ था। फिर जिला पंचायत सदस्य चुनाव में सैदपुर प्रथम सीट पर पार्टी की अधिकृत उम्मीदवार अंजना सिंह के बजाए भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल की भवह सपना सिंह के लिए राहुल और उनका परिवार वोट मांगा। इसीक्रम में दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी पक्की जीत के लिए सैदपुर क्षेत्र पंचायत में पर्याप्त संख्या बल का भी दावा किया।
पार्टी सूत्रों के अनुसार प्रदेश अध्यक्ष ने पूरी धैर्यता के साथ दोनों पक्षों को सुना और व्यवस्था दी कि सैदपुर ब्लॉक प्रमुख पद पर पार्टी का कोई अधिकृत उम्मीदवार नहीं रहेगा। चुनाव लड़ने के लिए हर कोई स्वतंत्र है।
पार्टी की ‘सुप्रीम कोर्ट’ में पेशी के बाद लौटकर दोनों पक्षों ने दावा किया कि उन्हें सुप्रीमो का आशीर्वाद मिला है। ‘आजकल समाचार’ से आशीष यादव राहुल ने कहा-मुलाकात में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार की हैसियत से चुनाव लड़ने के लिए मुझे आशीर्वाद दिया। बतौर अभिभावक कहे कि तूम चुनाव जीत कर आओ। फिर मेरी दादी का हालचाल भी पूछे। मालूम हो कि आशीष यादव राहुल पार्टी के कभी दिग्गज रहे स्व.रामकरन यादव दादा के पौत्र और पूर्व एमएलसी विजय यादव के पुत्र हैं।
उधर हीरा यादव ने भी ‘आजकल समाचार’ से कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उनको चुनाव लड़ने का आशीर्वाद दिया है। हीरा यादव की पहचान पार्टी के हार्डकोर कार्यकर्ता के रूप में है और इलाकाई कार्यकर्ताओं, नेताओं में वह लोकप्रिय हैं।
इस सिलसिले में जिलाध्यक्ष रामधारी यादव से संपर्क किया गया। उन्होंने स्पष्ट कुछ नहीं कहा। छूटते ही कहे-सैदपुर में अब न कैंडिडेट न फ्री फाइट। फिर यह जोड़े कि घोषित उम्मीदवार (राहुल यादव) का मामला प्रदेश मुख्यालय में चला गया है और वहां से कोई निर्देश नहीं मिला है। प्रदेश मुख्यालय के निर्देश पर अन्य ब्लॉकों के साथ सैदपुर ब्लॉक का भी उम्मीदवार घोषित किया जाएगा।