[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

भाजपाः जिला पंचायत चेयरमैन के लिए डॉ.वंदना यादव की उम्मीदवारी तय!

गाजीपुर। भाजपा जिला पंचायत चेयरमैन के चुनाव में डॉ.वंदना यादव पर ही दाव लगाएगी। पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में शनिवार को हुई पार्टी की जिला कोर कमेटी की बैठक में बताया गया कि शीघ्र ही प्रदेश नेतृत्व बतौर उम्मीदवार डॉ.वंदना यादव का नाम घोषित करेगा।डॉ.वंदना यादव पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री डॉ.विजय यादव की पत्नी हैं और जिला पंचायत की मनिहारी पंचम सीट से सदस्य चुनी गई हैं।

करीब घंटा भर चली कोर ग्रुप की इस बैठक में जिला पंचायत चेयरमैन पद पर पार्टी उम्मीदवार की जीत का संकल्प दोहराते हुए उसके लिए चुनावी रणनीति पर भी चर्चा हुई। बैठक में महामारी कोविड की संभावित तीसरी लहर से निपटने और वैक्सीनेशन अभियान में पार्टी की भूमिका पर भी विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में सरकार के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल, संगठन प्रभारी कौशलेंद्र सिंह पटेल के अलावा विधायक त्रैय अलका राय, सुनीता सिंह तथा डॉ.संगीता बलवंत सहित क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कृष्ण बिहारी राय, महामंत्री ओमप्रकाश राजभर तथा अवधेश राजभर, प्रभुनाथ चौहान थे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने की।

उसके पूर्व प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नवनियुक्त उपाध्यक्ष प्रभुनाथ चौहान को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी गई और कहा गया कि पार्टी के वरिष्ठ व्यक्तित्व के रूप में श्री चौहान के अनुभव का लाभ आयोग को मिलेगा। जन कल्याण के क्षेत्र मे सरकार की सोच एवं उद्देश्यों को सफलता मिलेगी। बधाई देने वालों में कोर ग्रुप के नेताओं के अलावा दयाशंकर पांडेय, प्रवीण सिंह के अलावा अच्छे लाल गुप्त,  अखिलेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, रामेश्वर तिवारी, मनोज कुशवाहा, संजय चौरसिया आदि भी थे।

यह भी पढ़ें–सपाः ‘सुप्रीम’ फैसला !

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

 

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button