सपा के झंडे से डर रही भाजपाः राधेमोहन

गाजीपुर। सपा के पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह का कहना है कि समाजवादी झंडे से भाजपा पूरी तरह डर गई है और समाजवादियों का उत्पीड़न इसी डर का नतीजा है।
पूर्व सांसद ने मंगलवार को सदर विधानसभा क्षेत्र छिड़ी चौरा, सौरी, सिरगिथा आदि गांवों में पार्टी के सेक्टर व बूथ प्रभारियों संग बैठक की और पार्टी का झंडा वितरित किया। इस मौके पर भाजपा और उसकी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के झूठ-फरेब, अत्याचार, कुनीति से जनता पूरी तरह अकुता चुकी है और सपा को एक मात्र विकल्प मान रही है। सपा मुखिया अखिलेश यादव के वादों, दावों पर उसे पक्का भरोसा है। यही वजह है कि जहां भी अखिलेश यादव पहुंच रहे हैं वहां जनसैलाब उमड़ रहा है। इससे भाजपा सरकार को एहसास हो चुका है कि अब उसका खेल खत्म हो चुका है। उसकी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। जनबल से मुकाबला करने में खुद को लाचार पाकर अब भाजपा सत्ता बल का बेजा इस्तेमाल कर समाजवादियों के बढ़ते कारंवे को रोकने पर आमादा हो गई है। सपा नेताओं और उनके घरों पर केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई, छापामारी कर समाजवादियों में डर का माहौल बना रही है।
पूर्व सांसद ने कहा कि भाजपा के सांप्रदायिकता के प्रोपोगंडे की हकीकत को भी जनता जान चुकी है। गरीबों, पिछड़ों, दलितों को मंदिर-मस्जिद नहीं रोजी-रोटी चाहिए। दवाई-पढ़ाई चाहिए। मान-सम्मान चहिए। इंसाफ चाहिए और इस सब के लिए जनता को सपा पर यकीन है। जनता पूर्वांचल समेत पूरे प्रदेश से भाजपा का सुपड़ा साफ करने के मौके के इंतजार में है। उन्होंने सपाजनों से कहा कि अपने घरों, गाड़ियों पर पार्टी का झंडा लगा कर भाजपा को यह जता दें कि उसके सत्ता बल से समाजवादी डरने वाले नहीं हैं।
इस मौके पर पूर्व सांसद के साथ बृजदेव खरवार पूर्व प्रधान सौरी, बलराम बिंद, बजरंगी बिंद ,प्यारेलाल कनौजिया, तकदीर सिंह, पुष्कर सिंह, लल्लन सिंह आदि भी थे।