[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजराजनीतिशिक्षा

भाजपाः टिकट की दावेदारी खातिर युवा नेता को पूर्व मुख्यमंत्री का आशीर्वाद

गाजीपुर। भाजपा के युवा नेता आनंद सिंह को सदर विधानसभा सीट के टिकट की दावेदारी पर पार्टी सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री जगदंबिका पाल का आशीर्वाद प्राप्त हुआ है।

मंगलवार को गाजीपुर में एक दिनी दौरे पर आए जगदंबिका पाल आनंद सिंह के शिक्षण संस्थान आईडी मेमोरियल ग्रुप ऑफ कॉलेज के परिसर में भी पहुंचे थे। संस्थान के प्रबंध निदेशक आनंद कुमार सिंह एवं उनके सुपुत्र आदित्य सिंह ने जगदंबिका पाल का स्वागत किया। अपने स्वागत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कॉलेज के भव्य परिसर, भवन का जायजा लिए और आवश्यक शैक्षणिक संसाधनों की उपलब्धता पर कॉलेज प्रबंधन को साधुवाद दिए।

बकौल आनंद सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री संग राजनीतिक हालातों पर चर्चा में विधानसभा की सदर सीट पर पार्टी टिकट के लिए उनकी दावेदारी के लिए बधाई के साथ ही कामयाबी के लिए उन्हें आशीर्वाद भी दिए। लौटते वक्त पूर्व मुख्यमंत्री वादा कर गए कि दोबारा गाजीपुर आने पर आनंद सिंह के आवास ‘आनंद भवन’ भी पहुंचेंगे और सहभोज में शामिल होंगे। इस मौके पर आनंद सिंह ने जगदंबिका पाल को स्मृति चिह्न भी भेंट किया।

यह भी पढ़ें–वाकई ! पूर्व मंत्री के लिए नहीं थी गर्मजोशी

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button