धरम-करमब्रेकिंग न्यूज

हथियाराम मठ में भाजपा नेता ने रखी सत्संग भवन की आधारशिला

गाजीपुर। सिद्धपीठ हथियाराम मठ में सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता सादात ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. संतोष यादव ने मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन के साथ आधारशिला रखी।

इस मौके पर डॉ. यादव ने कहा कि सिद्ध पीठ के पावन परिसर में अनेक धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहते हैं और देश ही नहीं विश्व भर से श्रद्धालु, पर्यटकों का आना जाना रहता है। उनकी सुविधा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिद्ध पीठ को यह स्नेह भेंट समर्पित किया है तथा सिद्ध पीठ की मिट्टी तथा बुढ़िया माई को अपना प्रणाम निवेदित किया है। उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग यहां अभी तक लगभग तीन करोड़ की लागत से सत्संग भवन, शौचालय, तालाब के सुंदरीकरण के कार्य की स्वीकृति दी है। इससे  यह पवित्र स्थल एक दिन न सिर्फ आस्था का बल्कि पर्यटन का भी आकर्षक केंद्र बनेगा। वह इस पवित्र कार्य के लिए सिद्ध पीठ परिवार की तरफ से लोकप्रिय योगी सरकार को धन्यवाद, साधुवाद देते हुए कोटिशः आभार व्यक्त करते हैं और भविष्य में इस पवित्र कार्य के और विस्तार की अपेक्षा रखतें है। निश्चित रूप से योगी सरकार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए सतत प्रयास कर रही है और निःसंदेह पूर्णबहुमत से पुनः 2022 में योगी सरकार बनेगी।

भूमि पूजन व शिलान्यास का कार्यक्रम आचार्य सुरेश जी के सानिध्य में संपादित हुआ। इस अवसर पर आचार्य संजय, अंबरीश सिंह, गौतम सहित संबंधित कार्यदायी संस्था के इंजीनियर्स आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें–‘योगीजी को फिर बनाना है मुख्यमंत्री’

‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker