गंगाः अगले दो दिनों तक बढ़ाव संभावित पर रफ्तार रहेगी धीमी

गाजीपुर। गंगा में बढ़ाव जारी है। यह क्रम अगले दो दिनों तक जारी रह सकता है। तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का पानी तेजी के साथ पसर रहा है। अन्य गांवों में भी बाढ़ का पानी पहुंच रहा है। खेतों में खड़ी फसल डूब गई हैं। बागीचे भी बाढ़ की जद में आ गए हैं। सोमवार को डीएम एमपी सिंह और एसपी डॉ.ओमप्रकाश सिंह ने मोटर नाव से बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा भी लिया।
रात आठ बजे तक जिला मुख्यालय पर जलस्तर 64.080 मीटर तक पहुंच गया था। देर शाम बढ़ाव की रफ्तार एक सेंटीमीटर से कम थी जबकि रविवार की रात प्रति दो घंटा दो सेंटीमीटर बढ़ाव हो रहा था। बाढ़ (सिंचाई) विभाग के एक्सईएन आरपी चौधरी ने बताया कि अगले दो दिनों तक बढ़ाव जारी रहने की उम्मीद है। ऊपर वाराणसी, प्रयागराज में भी बढ़ाव जारी है। हालांकि औरेया, हमीरपुर में यमुना घटने लगी है। गनीमत यह भी कि गंगा में नीचे पानी तेजी के साथ निकल रहा है। इस दशा में उम्मीद की जा रही है कि बढ़ाव की रफ्तार अपेक्षाकृत धीमी रहेगी।
डीएम एमपी सिंह तथा एसपी डॉ.ओमप्रकाश सिंह बाढ़ प्रभावित उतरौली, नसीरपुर, हसनपुरा, बिरउपुर, दुल्लापुर तथा रामपुर गांव का निरीक्षण किए। डीएम ने ग्राम प्रधानों को निर्देश दिया कि वह अपनी निधि से ग्राम पंचायतों में जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित रखें तथा बाढ प्रभावित लोंगो के संबंध में सूचना संकलित कर कंट्रोल रूम को सूचित करें। ताकि उन्हें जरूरत पड़ने पर आश्रय केंद्रों पर पहुंचाया जा सके। उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याएं भी सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनके निवारण के निर्देश दिए। लेखपालों, ग्राम पंचायतों के सेक्रेटरियों एवं बीडीओ को निर्देश दिया कि वह समय-समय पर अपने संबंधित बाढ ग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए प्रभावित लोंगो के खाने-पीने, तथा पशुओं के चारा-पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए सूचना से अवगत करायें। आशा, एएनएम, आगनवाड़ी कार्यकत्री अपने-अपने क्षेत्रों में बनाई गई बाढ चौकियों पर उपस्थित रहेंगी।