योगी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए रुद्राभिषेक

गाजीपुर। हिंदू युवा वाहिनी की कामना है कि योगी आदित्यनाथ दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें। इसके लिए सोमवार को सैदपुर में बुढ़ेनाथ महादेव मंदिर में हवन-पूजन और रुद्राभिषेक किया।
इस मौके पर जिला संयोजक गोपाल विश्वकर्मा कहा कि योगी आदित्यनाथ पुनः मुख्यमंत्री बनेंगे तो प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों में और गति आएगी। जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि महाराजजी पुनः प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेगे। इसमे किसी को कोई संसय नहीं होना चाहिए। वाहिनी के कार्यकर्ता अभी से उस लक्ष्य की तैयारी शुरू कर दें।
कार्यक्रम में जिला महामंत्री राकेश जायसवाल, जिला कोषाध्यक्ष अमित वर्मा, जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, जिला मिडिया प्रभारी अवनीश कुमार वर्मा, सैदपुर नगर अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, सैदपुर नगर संयोजक मोहित मिश्र, गौरव श्रीवास्तव, शुभम सिंह, राहुल विश्वकर्मा, सूर्यांश जायसवाल, किशन पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे।