भाजपाः स्मृति ईरानी की अगुवाई में निकलेगी जन विश्वास यात्रा

गाजीपुर। भाजपा जन विश्वास यात्रा निकालेगी। यह यात्रा प्रदेश भर के सभी विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। यह यात्रा संगठन के सभी छह प्रांतों में एक साथ 19 दिसंबर से 15 दिनों के लिए निकलेगी। काशी प्रांत की यात्रा की शुरुआत गाजीपुर के लंका मैदान में जनसभा के साथ होगी और यात्रा का समापन अमेठी पहुंचकर होगा। इसका नेतृत्व केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी करेंगी। राजनीतिक हलके में भाजपा की इस यात्रा को सपा की विजय यात्रा का जवाब माना जा रहा है।
यात्रा की तैयारियों को लेकर बुधवार को भाजपा के जिला कार्यालय में बैठक भी हुई। बैठक में काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेश चंद्र श्रीवास्तव ने पार्टी की प्रस्तावित जन विश्वास यात्रा के उदेश्य की चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा के प्रति देश के 130 करोड़ लोगों का विश्वास मजबूत हुआ है। 2014 से पहले देश में बहुत बड़ी समस्या जन विश्वास को लेकर थी। हर किसी का एक दूसरे पर से विश्वास उठ चुका था लेकिन देश का नेतृत्व नरेंद्र मोदी के हाथों में आने के बाद से वह विश्वास फिर लौटने लगा है। 2022 के विधानसभा चुनाव से पूर्व इस जन विश्वास यात्रा के माध्यम से लोगों के विश्वास भावना को और मजबूत करना है। जन-जन को यह बताना है कि जिन उद्देश्यों को लेकर भाजपा राजनीति में कदम रखी है, उसे पूर्ण करने के लिए वह समर्पण और तन्मयता से जुटी है। उन्होंने कहा कि चाहे श्रीराम मंदिर निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने की बात रही हो, चाहे राष्ट्रीय अखंडता विरोधी अनुच्छेद 370, 25 ए को खत्म कर जम्मू-कश्मीर को राष्ट्र की मुख्यधारा मे शामिल करने की बात रही हो। मुस्लिम बहनों के लिए अभिशप्त बन चुके तीन तलाक को समाप्त करने या फिर सीएए की बात रही हो। इस तरह भाजपा लोगों की अपेक्षाओं और अपने महामनिषियों की सोच, सपनों को साकार करने का काम की है।
जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने प्रस्तावित जन विश्वास यात्रा के रूट मैप की चर्चा करते हुए बताया कि निश्चित तिथि पर सुबह 11 बजे लंका मैदान में जन विश्वास सभा के बाद यात्रा शहर के विभिन्न रास्तों से फतेहपुर अटवा मोड़ (मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र) होते हुए वेद बिहारी पोखरा (जहूराबाद), भड़सर, जयरामपुर (जंगीपुर) नसीरपुर, बुजुर्गा(जखनियां), चौकियां, मिरनापुर, भुतहियाटांड के रास्ते जिला मुख्यालय लौटेगी। पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में रात्रि विश्राम के बाद 20 दिसंबर को जमानियां मोड़, मेदनीपुर, मलसा, मतसार, जमानियां, बड़सरा, चोचकपुर, नंदगंज, पहाड़पुर, पियरी होते हुए सैदपुर में जनसभा कर वहां रात्रि विश्राम कर गंगा पुल से चंदौली जिले की सीमा में प्रवेश करेगी। इस तरह यह यात्रा गाजीपुर में कुल 145 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। जगह-जगह यात्रियों का स्वागत होगा। सभा होगी। जन संवाद होगा।
बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं यात्रा प्रभारी दीपक पटेल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, क्षेत्रीय मंत्री आशीष सिह, कृष्ण बिहारी राय, रामनरेश कुशवाहा, अच्छे लाल गुप्त, अवधेश राजभर, विनोद अग्रवाल, साधना राय, किरन सिंह, अखिलेश सिंह, गुलाम कादिर राइनी, त्रिलोकी कुशवाहा, विश्वप्रकाश कुशवाहा, मनोज बिंद आदि उपस्थित थे। संचालन जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ने किया।
यात्रा के दायित्वों को लेकर असंतोष!
प्रस्तावित जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने के लिए संगठन स्तर पर दायित्वों के बंटवारे को लेकर कार्यकर्ताओं में असंतोष है। जाहिर है कि टीवी कलाकार रहीं स्मृति ईरानी के नेतृत्व में यह यात्रा ग्लैमरस रहेगी। कार्यकर्ताओं का कहना है कि उस ग्लैमर के जरिये खुद का चेहरा चमकाने के लिए जिला नेतृत्व समूह से जुड़े नेताओं ने यात्रा और यात्रियों के इर्द गिर्द रहने के मौके वाले दायित्व खुद अपने पास रख लिए हैं जबकि शेष दायित्व में यात्रा के दौरान होने वाली जनसभाओं में भीड़ जुटाने की है तो यह कार्यकर्ताओं पर छोड़ दिया गया है।