खबरदार ! अपात्र सरेंडर कर दें अपने राशन कार्ड, वरना महंगा पड़ेगा राशन

गाजीपुर। अन्त्योदय अन्न योजना और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों के लिए अहम खबर है। राशन कार्डों की जांच होगी। उसके पहले अपात्र अपने राशन कार्ड सरेंडर कर दें। वरना जांच में दोषी मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी। अपात्र अपने राशन कार्ड तहसील मुख्यालय स्थित पूर्ति कार्यालय अथवा जिला पूर्ति कार्यालय में सरेंडर कर सकते हैं।
डीएसओ कुमार निर्मलेंदु के अनुसार राशन कार्डों की जांच का अभियान शुरू हो चुका है। अभियान के तहत जहां अपात्रों के राशन कार्ड निरस्त किए जाएंगे। वहीं राशन कार्ड से वंचित पात्र परिवारों को जोड़ा जाएगा। जांच में परिवारों के मृत, विस्थापित सदस्य और विवाहित पुत्री के नाम भी हटाए जाएंगे। जांच के लिए ग्रामीण इलाकों में ग्राम पंचायत सेक्रेटरी और लेखपाल की टीम लगी है जबकि नगरीय इलाकों में नामित कर्मचारियों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डीएसओ ने बताया कि ग्रामाण इलाकों में कार्डों की जांच के बाद ग्राम पंचायतों की खुली बैठक में शेष बचे पात्र कार्ड धारकों और नए चयनित पात्रों की सूची पढ़कर सुनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि डीएम एमपी सिंह के आदेश पर शुरू हुआ यह अभियान एक माह तक चलेगा।