एक इंस्पेक्टर और 12 सब इंस्पेक्टर का गैर जिला तबादला, आईजी की सूची जारी

गाजीपुर। चुनाव आचार संहिता हटते ही पुलिस महकमे में तबादले का दौर शुरू हो गया है। आईजी वाराणसी के सत्यनाराण की ओर से जारी इस आशय की सूची में एक इंस्पेक्टर और 12 सब इंस्पेक्टर को गाजीपुर से गैर जिलों के लिए स्थानांतरित किया गया है जबकि एक इंस्पेक्टर और 15 सब इंस्पेक्टर गैर जिलों से गाजीपुर आ रहे हैं।
गाजीपुर से स्थानांतरित इंस्पेक्टर में परमानंद मिश्र हैं। जिन्हें वाराणसी के ग्रामीण पुलिस में भेजा गया है। इनके अलावा दो एसओ करंडा हरिनारायण शुक्ल भी वाराणसी ग्रामीण तथा जंगीपुर जितेंद्र बहादुर सिंह जौनपुर के लिए स्थानांतरित हुए हैं। रवानगी के लिए इन्हें पुलिस लाइन से अटैच कर दिया गया है। गैर जिले के लिए स्थानांतरित अन्य सब इंस्पेक्टरों में कुमारी ममता, नंदलाल, गिरजा शंकर पासी, अजय कुमार पांडेय, संजय कुमार मिश्र तथा देवानंद मिश्र को वाराणसी ग्रामीण और रामनेवास, यजुवेंद्र कुमार सिंह, अनिल कुमार दूबे व इष्टदेव पांडेय जौनपुर जाएंगे।
उधर जौनपुर से गाजीपुर के लिए स्थानांतरित सब इस्पेक्टरों में विनोद कुमार, अजय प्रकाश पांडेय, मोरध्वज, शिवराज सिंह यादव, रमेशचंद्र, लाल बहादुर सिंह, संतराम यादव, संतोष राय, पन्नेलाल यादव, देवेंद्र कुमार पाल तथा अवधेश नारायण शुक्ल और चंदौली से गाजीपुर आने वाले सब इंस्पेक्टरों में मनोज कुमार पांडेय, सत्यनारायण शुक्ल, शिवाकांत पांडेय एवं ललन राम बिंद शामिल हैं जबकि जौनपुर से इंस्पेक्टर विश्वनाथ यादव को गाजीपुर आना है।
इधर पुलिस कप्तान ने भी फेटा
आईजी वाराणसी की सूची जारी होने के बाद गाजीपुर पुलिस कप्तान रामबदन सिंह ने भी कई थानेदारों को फेटा है। उनकी सूची के मुताबिक एसएचओ मरदह राजकुमार यादव डीसाआरबी के इंचार्ज बने हैं और इनकी जगह चुनाव सेल के इंचार्ज रहे दुष्यंत कुमार सिंह को मरदह भेजा गया है। एसएचओ सुहवल सलिल स्वरूप आदर्श को एसएचओ शादियाबाद और एसएचओ महिला थाना तारावती यादव एसएचओ सुहवल बनी हैं। पुलिस कप्तान के पीआरओ रहे अशोक कुमार मिश्र की तैनाती एसओ जंगीपुर के पद पर हुई है। एसओ सादात शशिचंद्र चौधरी अब सर्विलांस के इंचार्ज होंगे। इनकी जगह एसओ करीमुद्दीनपुर प्रवीण यादव लेंगे। एसओ रामाश्रय राय को कासिमाबाद से एसएसआई सैदपुर के पद पर भेजा गया है। एसएसआई सैदपुर रहे देवेंद्र सिंह यादव अब कासिमाबाद थाने की जिम्मेदारी संभालेंगे। सुहवल में तैनात रहे एसआई कौशलेंद्र प्रताप सिंह एसओ करंडा बने हैं। एसओ नोनहरा विष्णुप्रताप गौतम की तैनाती एसएसआई दिलदारनगर के पद पर हुई है। सिधौना चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार सिंह को एसओ नोनहरा बनाया गया है और महिला सहायता प्रकोष्ठ की इंचार्ज रेनू यादव अब महिला थाना संभालेंगी।