कोविड-19ब्रेकिंग न्यूजव्यापार
बैंक की बदली टाइमिंग, अब दो बजे तक ही होगा लेनदेन

गाजीपुर। कोरोना महामारी को लेकर बैंकों की भी टाइमिंग बदल दी गई है। अब बैंक शाखाओं में लेनदेन का काम सुबह दस से शाम दो बजे तक होगा। यह व्यवस्था 22 अप्रैल से 15 मई तक प्रभावी रहेगी।
अग्रणी बैंक के जिला प्रबंधक सूरज कांत ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ग्राहकों के लेनदेन के काम खत्म होने के बाद शाखाएं अन्य कार्य निस्तारित कर चार बजे तक बंद कर दी जाएंगी। साथ ही शाखाओं में रोटेशन के आधार पर हर रोज मात्र 50 फीसद कर्मचारियों की उपलब्धि सुनिश्चित की जाएगी। शाखाओं के बाहर यह सूचना चसपा रहेगी।
मालूम हो कि सामान्य दिनों में बैंक शाखाओं में लेनदेन का कार्य सुबह दस से शाम चार बजे तक होता था। गाजीपुर में सार्वजनिक से लगायत सहकारी तथा निजी क्षेत्र की कुल 302 शाखाएं हैं।
यह भी पढ़ें—ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनेगा
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें
[the_ad_group id="230"]