मामूली विवाद में युवक की गोली मार कर हत्या, चार नामजद

गाजीपुर। मामूली विवाद में पड़ोसी परिवार ने युवक मुन्ना बिंद (30) की गोली मार कर हत्या कर दी। घटना गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे शहर कोतवाली के सकरा गांव में हुई। इस सिलसिले में चार लोगों को नामजद किया गया है। वह सभी फरार हैं। पुलिस कप्तान डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटनाक्रम की जानकारी ली और नामजद अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए।
मुन्ना बिंद की गाय पड़ोसी विशाल बिंद के उपलों को रौंद दी। इस बात को लेकर सुबह दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। लात-घूसे चले लेकिन गांव के अन्य लोगों ने बीच बचाव कर किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया। उसके बाद मुन्ना बाल-दाढ़ी बनवाने के लिए बाइक से तलवल मोड़ चला गया। वापसी में वह मसीहा पोखरा पर बैठ गया। उसी बीच विरोधी पक्ष के लोग पहुंचे और गोली मार कर उसे मौत की नींद सुलाकर चलते बने।
मुन्ना बिंद के छोटे भाई सुनील की बारात चौकिया गांव जानी थी लेकिन घर में शादी की खुशी गम में बदल गई। गांव वालों के मुताबिक मुन्ना और विरोधी परिवार के विशाल में गहरी दोस्ती थी लेकिन मामूली विवाद में यह खूनी दुश्मनी में बदल गई।