परिवहनब्रेकिंग न्यूज
एआरटीओ ऑफिस में पहली तक नहीं बनेगा ड्राइविंग लाइसेंस

गाजीपुर। एआरटीओ ऑफिस में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का काम बंद कर दिया गया है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण ऑफिस में भीड़ पर अंकुश लगाने के लिए इस आशय का आदेश परिवहन आयुक्त ने दिया है। यह आदेश 23 अप्रैल से पहली मई तक प्रभावी रहेगा।
आदेश के तहत लर्निंग सहित अन्य सभी लाइसेंस संबंधित कार्य नहीं होंगे। बंदी की अवधी तक बुक कराए गए स्लॉट की 15 मई से रिशेड्यूलिंग की जाएगी।
यह भी पढ़ें—हाय रे कोरोना! सांसद प्रतिनिधि को भी लील लिया
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें
[the_ad_group id="230"]