[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

अफीम फैक्ट्री के गिरफ्तार जीएम निलंबित, आवासीय ठिकानों पर पड़े छापे

गाजीपुर। राजकीय अफीम कारखाना के गिरफ्तार जीएम शशांक यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की वाराणसी यूनिट ने सोमवार को एक ही वक्त पर गाजीपुर स्थित उनके सरकारी बंगला और प्रयागराज शहर के सिविल लाइन इलाके में निजी आवास और जौनपुर में पैतृक घर पर छापामारी की।

छापामारी में एसीबी की टीमों को क्या मिले। फिलहाल इसकी जानकारी नहीं हो पाई है लेकिन इसी बीच वित्त मंत्रालय ने निलंबित जीएम की जगह इन्हीं की नाम राशि के आईआरएस अफसर शशांक यादव की नियुक्ति कर दी है। उम्मीद है कि इसी सप्ताह वह अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लेंगे। अभी तक यह जीएसटी काउंसिल में पटना में तैनात थे।

मालूम हो कि अफीम कारखाना के जीएम रहे शशांक यादव को बीते शनिवार की सुबह एसीबी की कोटा (राजस्थान) यूनिट ने उदयपुर-कोटा मार्ग पर हैंगिंग ब्रिज टोल नाके के पास गिरफ्तार किया था। तलाशी में उनके कब्जे से कुल 16.32 लाख की करेंसी बरामद हुई थी। बताया गया था कि वह करेंसी राजस्थान के अफीम किसानों से वसूली गई थी। शशांक यादव के पास गाजीपुर के अलावा राजस्थान स्थित नीमच अफीम कारखाने का भी अतिरिक्त प्रभार था। कम गुणवत्ता की अफीम की खरीदारी के एवज में किसानों से शशांक यादव वसूली करते थे।

यह भी पढ़ें—हार रे गणेशु! जुगत न आई काम

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button