मुख्तार अंसारी के खास प्रॉपर्टी डीलर गणेशदत्त मिश्र के असलहे लाइसेंस निरस्त

गाजीपुर। मुख्तार अंसारी के करीबी प्रॉपर्टी डीलर गणेशदत्त मिश्र के असलहों के लाइसेंस आखिर प्रशासन ने निरस्त कर ही दिया। यह कार्रवाई बीते 16 जुलाई को हुई। दोनों असलहे पहले से ही प्रशासन की जब्ती में हैं। इन असलहों में एक राइफल और दूसरी पिस्टल है।
मालूम हो कि पिछले साल सितंबर में प्रशासन ने गैंगस्टर एक्ट के तहत श्री मिश्र के दोनों असलहों को लाइसेंस निलंबित कर जब्त कर लिया था। प्रशासन की उस कार्रवाई के विरुद्ध गणेशदत्त मिश्र ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। उस सिलसिले में श्री मिश्र ने बताया था कि हाईकोर्ट ने उनके पक्ष में आदेश दिया था कि लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई नियमानुसार की जाए और तब तक जब्त असलहे उन्हें वापस किए जाएं।
अब जबकि असलहों के लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्रवाई हुई है तो इस सिलसिले में ‘आजकल समाचार’ से बातचीत में श्री मिश्र ने कहा कि अव्वल तो हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी उन्हें अपने असलहे वापस नहीं मिले और उल्टे उनके लाइसेंस ही निरस्त कर दिए गए हैं। यह उनके साथ सरासर अन्याय है और इस मामले को वह दोबारा हाईकोर्ट ले जाएंगे।
मुख्तार अंसारी की गैंग आईएस 191 में सूचीबद्ध गणेशदत्त मिश्र की शहर में स्थित श्रीराम कॉलोनी में बनी बहुमंजिली बिल्डिंग पिछले साल ही दिसंबर में प्रशासन ने ढहवा दिया था। प्रशासन के कोप से फौरी तौर पर बचने की अपनी राजनीतिक तरकीब के तहत गणेशदत्त मिश्र सपा की सदस्यता भी ग्रहण कर लिए थे।