शपथ समारोह का बहाना, विधानसभा चुनाव पर निशाना!

भांवरकोल (गाजीपुर)। मुहम्मदाबाद विधायक अलका राय की बहू और नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख श्रद्धा राय का मंगलवार को शपथ समारोह पिछले शपथ समारोहों से बिल्कुल अलग रहा। व्यवस्था भव्य रही। हजारों की आमद रही। मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी रहे। सबके लिए भोजन तक का इंतजाम रहा।
…और अब इस ऐतिहासिक शपथ समारोह के राजनीतिक मतलब भी निकाले जा रहे हैं। इस समारोह को मुहम्मदाबाद विधायक अलका राय के अगले चुनाव अभियान की शुरुआत से जोड़ा जा रहा है। शपथ समारोह में पूरे मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र से मानिंद और वरिष्ठजनों को सम्मान के साथ बुलाया भी गया था। आमंत्रितजनों की अपेक्षित उपस्थिति से गदगद विधायक अलका राय ने कहा-मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के सभी तीन ब्लॉकों के प्रमुख पद पर भाजपा प्रत्याशियों को विजयी बनाकर एक यहां की जनता ने इतिहास रच दिया है। इसके लिए मैं उनकी आभारी हूं और यह विश्वास दिलाती हूं कि जनता का इसी तरह आशीर्वाद और सहयोग मिलता रहा तो मुहम्मदाबाद का सम्मान मैं कभी गिरने नहीं दूंगी।
समारोह में भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य कृष्णबिहारी राय ने कहा कि आमजन का इसी तरह सहयोग मिलता रहा तो मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र का आने वाला कल भी भाजपा के नाम रहेगा। पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय शंकर राय अपनी चिर-परिचित शैली में बोले- यह ठीक है कि पार्टी में कार्यकर्ता आपस में लड़ते-झगड़ते हैं लेकिन पार्टी के मान-सम्मान के लिए एकजुट हो जाते हैं। मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में भांवरकोल से लगायत मुहम्मदाबाद तथा रेवतीपुर ब्लॉक प्रमुख चुनाव में पार्टी की शानदार जीत कार्यकर्ताओं की इसी एकजुटता का परिणाम है और इस जीत ने यह संदेश दे दिया है कि विधानसभा चुनाव में भी एक बार फिर भाजपा का परचम लहराएगा।
अपने निर्धारित कार्यक्रम से विलंबित और सबसे अंत में पहुंचे प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी ने इस समारोह का उपसंहार बताया। कहे कि मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के कुल तीन ब्लॉकों में दो जगह निर्विरोध और एक जगह सीधे मुकाबले में भाजपा की जीत विधायक अलका राय के कुशल नेतृत्व का परिणाम है और यह स्पष्ट है कि विधानसभा चुनाव में भी पार्टी उनकी अगुवाई में मुहम्मदाबाद सीट पर फिर काबिज होगी।
समारोह में भाजपा के जिला पदाधिकारियों में जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, उपाध्यक्ष श्यामराज तिवारी, महामंत्री ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, अच्छेलाल गुप्त के अलावा माधुरी कुंवर, विरेंद्र राय, विनोद राय, विधायक पुत्र पीयूष राय, रविकांत, दिनेश वर्मा, ओमप्रकाश उपाध्याय, शशांक राय, रविंद्र नाथ राय, सतीश राय, रजनीकांत राय, प्रमोद राय, दुर्गा राय, अनिल राय, मनोज राय, रविकांत उपाध्याय, चौसा (बिहार) की ब्लॉक प्रमुख सुनीता राय, हरिशंकर प्रधान आदि मौजूद थे। आमंत्रितजनों का स्वागत नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख श्रद्धा राय के पति आनंद राय मुन्ना ने किया।
नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख श्रद्धा राय तथा बीडीसी सदस्यों को उप निदेशक (कृषि) यतींद्र सिंह ने शपथ दिलाई। बीडीओ धर्मेंद्र कुमार मौर्य ने आभार जताया।
…और नहीं आए पूर्व प्रमुख
शपथ समारोह में पूर्व ब्लॉक प्रमुख शारदानंद राय लुटूर तथा मंजू यादव की नामौजूदगी उपस्थितजनों ने नोटिस में लिया। यह दोनों पूर्व ब्लॉक प्रमुख इस बार भी बीडीसी सदस्य निर्वाचित हुए हैं जबकि समारोह में पूरे मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र सहित नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख श्रद्धा राय के मायके उजियार (बलिया) तक के लोग पहुंचे थे। इस सिलसिले में ‘आजकल सामचार’ ने लुटूर राय से चर्चा किया तो उनका कहना था कि उन्हें नियमानुसार निमंत्रण देने की भी जरूरत नहीं समझी गई। शपथ समारोह की पूर्व संध्या पर जब उन्होंने ब्लॉक के अधिकारियों को टोका तो व्हाट्सअप पर आमंत्रण पत्र भेज कर रस्म अदायगी कर दी गई जबकि समय से उन्हें आमंत्रण मिला होता तो वह निश्चित समारोह में पहुंचते।