मुहम्मदाबादः मंच पर बैनर में न भाजपा का कमल न किसी शीर्ष नेता की ही थी फोटो

गाजीपुर। मुहम्मदाबाद ब्लॉक प्रमुख चुनाव में अवधेश राय को टिकट देकर उनकी जीत को भाजपा भले अपने खाते में जोड़ रही हो लेकिन अवधेश राय खुद को भाजपा से भरसक दूर ही रखना चाहते हैं। इसका अंदाजा एक बार फिर मंगलवार को शपथ समारोह में लगा। समारोह के मंच पर लगे बैनर में योगी-मोदी की फोटो तो दूर चुनाव निशान कमल का फूल तक नहीं था।
निःसंदेह अवधेश राय अपनी जीत में भाजपा विधायक अलका राय का भी श्रेय मानते हैं। शायद यही वजह रही कि समारोह में मुख्य अतिथि की हैसियत से वह पहुंची भी थीं। अवधेश राय ने भाजपा के जिला नेतृत्व समूह को आमंत्रित करने की जरूरत समझी थी या नहीं। यह तो नहीं मालूम लेकिन जिला नेतृत्व समूह का कोई बड़ा चेहरा समारोह में नहीं दिखा। अलबत्ता, अवधेश राय ने मंच पर अपनी पूर्व पार्टी सपा के पूर्व सांसद जगदीश कुशवाहा, वरिष्ठ नेता दयाशंकर यादव को पूरे सम्मान के साथ जगह दी थी। मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र से जुड़े भाजप के कुछ चुनिंदे नेता जरूर मंच पर विराजमान थे, जिन्हें वह खुद निजी तौर पर विशेष आग्रह कर आमंत्रित किए थे। उन नेताओं में वरिष्ठ नेता विजय शंकर राय, वीरेंद्र राय, पूर्व जिला मंत्री एवं बलिया सांसद प्रतिनिधि प्रमोद राय, पूर्व मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश उपाध्याय थे। इसी तरह वह अपने खास सखा कांट्रेक्टर द्वय रजनीकांत राय तथा वीरेंद्र प्रधान को भी विशेषतौर पर बुलाए थे। समारोह में पूर्व प्रमुख चंदा यादव भी मौजूद थीं।
वैसे याद किया जाए तो मौके की नजाकत को समय से पहले ही भांप लेने में माहिर अवधेश राय ने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत सपा उम्मीदवार के रूप में की थी लेकिन आखिरी दौर में वह भाजपा विधायक अलका राय के बेटे पीयूष राय से सट गए थे। वोटरों तक पहुंचने और सरकारी मशीनरी की सुविधा के लिए उनका भरपूर इस्तेमाल किए। विधायक की सिफारिश पर ही वह भाजपा का टिकट भी पाए थे। हालांकि टिकट की घोषणा के वक्त भी भाजपा दफ्तर पहुंचने की उन्होंने जरूरत नहीं समझी थी जबकि अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा में इन दिनों खूब डूब उतरा रहे विधायक पुत्र पीयूष राय उनके लिए रात-दिन एक कर दिए थे। अभियान के दौरान कई ऐसे वाकये चर्चा में आए थे कि अवधेश राय खातिर कभी अपने स्व.पिता पूर्व विधायक कृष्णानंद राय के कई अति करीबी लोगों को भी आतंकित, अपमानित करने से पीयूष राय हिचके नहीं। शपथ समारोह में भी वह डटे रहे।
…पर विरोधियों ने किया बहिष्कार
मुहम्मदाबाद एसडीएम राजेश कुमार गुप्त ने ब्लाक प़मुख अवधेश राय तथा नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलाई। अंत में बीडीओ सुशील सिंह ने आभार जताया। चुनाव में अवधेश राय के प्रतिद्वंद्वी रहे उत्सव राय अप्पू की अगुवाई में विरोधी खेमे के 44 नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्यों ने शपथ समारोह का बहिष्कार किया। वह सभी अप्पू राय के कोल्ड स्टोर में एकत्र होकर अपनी एकजुटता दिखाए। उनका कहना था कि चुनाव में लोकतांत्रिक मूल्यों का गला घोंटा गया है। गुंडई के बल पर उन्हें हराया गया है।