गृह कलह से क्षुब्ध सराफा व्यवसायी ने लगाई फांसी

गाजीपुर। गृह कलह से क्षुब्ध व्यवसायी धीरज वर्मा डिब्बा वाला (34) ने शुक्रवार की सुबह अपने कमरे में फांसी लगा ली। घटना शहर के सन बाजार की कचौड़ी गली की है। इस मामले में धीरज की पत्नी सुनीता ने अपने जेठ-जेठानी के विरुद्ध शहर कोतवाली में तहरीर दी है।
धीरज वर्मा पुस्तैनी सराफा व्यवसाय के साथ ही इधर कपड़े के कारोबार में भी हाथ आजमाना शुरू किया था। स्वजनों के मुताबिक वह अपने कमरे में जाकर छत की कुंडी में रस्सी बांध कर फंदा बनाया और लटक गया। काफी देर तक अंदर से बंद कमरे से कोई आहट नहीं मिली तब पत्नी को किसी अनहोनी की आशंका हुई। उसके शोर पर परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे और किसी तरह कमरे का दरवाजा खोले। अंदर का नजारा देख सभी सन्न रह गए। कुछ ही देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस का कहना है कि यह आत्म हत्या का मामला है। इसके लिए युवक की पत्नी ने अपने जेठ-जेठानी को जिम्मेदार ठहराया है। विवेचना में ही हकीकत सामने आएगी।