सांसद अतुल राय की पहल पर चिकित्सा विभाग को मिले कुल 200 मेगाजंबो ऑक्सीजन सिलिंडर

गाजीपुर। मदद जुबान चलाने से नहीं होती। मदद मुहैया कराने से होती है। मदद का यही वसूल लेकर चल रहे हैं सांसद घोसी अतुल राय। कोरोना की संभावित तीसरी लहर के लिए भी जरूरतमंदों की मदद में वह जुट गए हैं।
सेव लाइव फाउंडेशन ने उनकी खास गुजारिश पर बुधवार को जहां उनके निर्वाचन क्षेत्र के जिला अस्पताल मऊ और गृह जिला गाजीपुर के जिला अस्पताल को 100-100 मेगाजंबो ऑक्सीजन सिलिंडर मुहैया कराया।
गाजीपुर में अतुल राय के अनुज पवन राय ने एसीएमओ केके वर्मा को वह ऑक्सीजन सिलिंडर सुपुर्द किए। उस मौके पर पवन राय ने बताया कि उन्होंने एसीएमओ से आग्रह किया है कि उन ऑक्सीजन सिलिंडरों में से सीएचसी मुहम्मदाबाद, गोड़उर, रेवतीपुर, भदौरा तथा सीएचसी जमानियां को 15-15 सिलिंडर जरूर उपलब्ध कराएं। बताए कि शीघ्र ही सांसद घोसी की ओर से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा कोरोना पीड़ितों के तीमारदारों के लिए भी दवा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा प्रभावित होने की बात कही जा रही है। लिहाजा घोसी सांसद ने चिकित्सकों की संस्था डॉक्टर फॉर यू (डीएफवाई) के जरिये ट्रेनिंग कैंप आयोजित कर पैरामेडिकल टीम को प्रशिक्षित कराया जा चुका है। फिर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा जरूरी दवा का भी इंतजाम कर लिया गया है।
मालूम हो कि कोरोना की दूसरी लहर के वक्त सांसद घोसी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के अलावा गाजीपुर में भी सचल अस्पताल की सुविधा मुहैया कराई थी। इसके अलावा दस विशेषज्ञ चिकित्सकों का पैनल बनाकर टेलीमेडिसिन की सेवा उपलब्ध कराई थी।