अपराधब्रेकिंग न्यूजराजनीति
योगी को आखिर सपाइयों ने दिखा ही दिया काला झंडा

गाजीपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोमवार को सैदपुर आगमन पर की गई सुरक्षा व्यवस्था को आखिर सपाइयों ने बेध ही दिया। उन्हें काले झंडे दिखाकर ही वह दम लिए।
इसके लिए सपाइयों ने मौका निकाला सभास्थल से हेलीपैड के लिए योगी की वापसी में। सैदपुर के मालवीय नगर में हाईवे की कनेक्टिंग रोड किनारे पहले से मौजूद कुछ सपाई मुख्यमंत्री का काफिला आते देख मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अपनी जेब में रखे काले झंडे निकाल कर लहराने लगे। यह देख वहां तैनात पुलिस कर्मी भी अवाक् रह गए। फिर जब उन्हें पूरी बात समझ में आई तब वह उन सपाइयों की ओर लपके और उन्हें दबोच लिए।
एसएचओ सैदपुर ने बताया कि तीन सपाइयों को गिरफ्त में लिया गया है। इनमें रामनिवास यादव, मोहित यादव तथा अमलेश यादव हैं। यह सभी उसी इलाके के रहने वाले हैं।