वाराणसी जोन के कई पुलिस इंस्पेक्टर फेटाए, सूची में गाजीपुर के भी 20 इंस्पेक्टर

गाजीपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस महकमे ने भी तैयारी शुरू कर दी है। इस क्रम में अंतर परिक्षेत्रीय स्तर पर कुल 62 पुलिस इंस्पेक्टर इस जिले से उस जिले किए गए हैं। यह इंस्पेक्टर अपने वर्तमान तैनाती जिले में अगले साल 31 मार्च तक तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लेंगे।
आईजी वाराणसी एसके भगत की ओर से बीते 13 सितंबर को जारी इस आशय की सूची में गाजीपुर के 20 इंस्पेक्टर भी गैर जिले में जाएंगे जबकि 22 इंस्पेक्टर गैर जिलों से गाजीपुर आ रहे हैं।
इन्हें गैर जिला जाना है
गाजीपुर से गैर जिलों में जाने वाले इंस्पेक्टरों में शहर कोतवाल विमल मिश्र, सैदपुर कोतवाल राजीव कुमार सिंह के अलावा रामबाबू तथा अब्दुल वसीम वाराणसी देहात के लिए स्थानांतरित हुए हैं। उधर एसएचओ गहमर अनिल कुमार पांडेय तथा एसएचओ कासिमाबाद श्यामजी यादव सहित विद्याशंकर तथा हरे कृष्णलाल मिश्र चंदौली जाएंगे। इसी तरह एसएचओ मुहम्मदाबाद अशेष नाथ सिंह, एसएचओ मरदह केके सिंह, एसएचओ सुहवल योगेंद्र सिंह, एसएचओ नगसर अवधेश प्रसाद सिंह तथा एसएचओ शादियाबाद रवींद्र भूषण मौर्य, विश्वनाथ यादव, बृजेश कुमार अवस्थी, सुमन त्रिपाठी, पद्मभूषण ओझा, संजय वर्मा, किशोर कुमार चौबे व संतोष कुमार सिंह की रवानगी जौनपुर के लिए होगी।
…और इन्हें गाजीपुर आना है
मधूप कुमार सिंह, पवन कुमार उपाध्याय, संपूर्णानंद राय, रमेश कुमार यादव, त्रिवेणीलाल सेन, तरावती यादव, शीतलचंद, वीरेंद्र कुमार तथा रामबहादुर चौधरी को जौनपुर से आना है जबकि तेजबहादुर सिंह, पंकज कुमार, नागेंद्र प्रताप सिंह, अशोक कुमार मिश्र, राम उजागिर प्रसाद, रहमतुल्ला खां, रामकुमार यादव, अभय राज मिश्र, रवींद्र कुमार सिंह, विनोद कुमार मिश्र एवं वंदना सिंह चंदौली से आएंगी। इनके अलावा प्रवीण कुमार तथा राजू कुमार को वाराणसी देहात से आना है।
इधर तीन थानों में ऩई तैनाती
गैर जनपद के लिए स्थानांतरण की सूची आने के बाद पुलिस कप्तान डॉ.ओमप्रकाश सिंह ने तीन थानों पर नए इंस्पेक्टरों की तैनाती कर दी है। इनमें राजेश कुमार मौर्य शादियाबाद, वीरेंद्र कुमार मीडिया सेल से मरदह और आगम दास नोनहरा से नगसर के इंचार्ज बने हैं।
…पर दो माह में भांवरकोल में बदले तीन थानेदार
इसे इत्तेफाक कहें या पुलिस कप्तान डॉ.ओमप्रकाश सिंह की कानून-व्यवस्था दुरुस्त रखने की रणनीति का हिस्सा कि भांवरकोल में मात्र करीब दो माह के भीतर ही तीन थानेदार बदल चुके हैं। सबसे पहले शैलेश मिश्र की जगह हरिनारायण शुक्ल पहुंचे। उसके बाद अजय पांडेय को चार्ज मिला और दो दिन पहले ही बागेश विक्रम सिंह को वहां का प्रभार मिला है।