दूधमुंही संतान संग युवा दंपति ने लगाई गंगा में छलांग

गाजीपुर। अपने एक साल के पुत्र संग युवा दंपति ने गंगा में छलांग लगा दी। वाकया सोमवार की दोपहर सैदपुर स्थित गंगा पुल का है। यह दंपति सैदपुर कोतवाली के ही भद्रसेन (डहराकला) के रहने वाले बताए गए हैं। उनमें पति अजीत कनौजिया (22) तथा पत्नी सोनम (20) है जबकि उनका पुत्र झिन्नी एक साल का है।
यह दोनों घर से कोरोना का टीका लगवाने के लिए निकले थे लेकिन वह पुल से उस पार चले गए और पैदल ही वापसी में उस पार चंदौली के हिस्से में रुककर गंगा में छलांग लगा दिए। उसके पूर्व पत्नी अपना पर्स पुल पर ही रख दी। उधर से सैदपुर की ओर आ रहे एक राहगीर की उनपर नजर पड़ी। उसने पार आने के बाद एक गुमटी के दुकानदार को इसकी जानकारी दी। तब सैदपुर पुलिस को सूचना मिली। घटनास्थल बलुआ घाट (चंदौली) क्षेत्र में होने के कारण सैदपुर पुलिस वहां की पुलिस को सूचित की। उसके बाद गोताखोरों के जरिये दंपति की तलाश शुरू हुई लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई कामयाबी नहीं मिली थी। दंपति की पहचान मौके से मिले पत्नी के पर्स में आधार कार्ड से हुई। यह भी पता चला कि दोनों पुल उस पार ऑटो रिक्शा से गए थे।
सीओ सैदपुर बलिराम ने उनके घरवालों के हवाले से बताया कि अजीत कनौजिया मजदूरी करता है और इन दिनों वह मानसिक अवसाद में है।
उधर भांवरकोल में युवक डूबा
गाजीपुर। भांवरकोल थाने के कबीरपुर खुर्द में सोमवार की शाम भागड़नाला में डूब गया। युवक मुकेश चौधरी (20) शौच के लिए गया था। उसी दौरान फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चल गया। पुलिस गोताखोरों के जरिये उसका शव बाहर निकलवाई।