[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

भाजपाः काशी क्षेत्र के विभाग, प्रकोष्ठ में गाजीपुर के तीन नेताओं को भी अहम दायित्व

गाजीपुर। भाजपा के काशी क्षेत्र के प्रकोष्ठ तथा विभाग सह संयोजक एवं संयोजकों की सूची रविवार को जारी हुई। उसमें गाजीपुर के भी एक नेत्री सहित तीन नेताओं को जगह मिली है। जाहिर है कि पार्टी नेतृत्व ने उनकी कर्मठता, समर्पण को ध्यान में रखकर उन्हें यह दायित्व सौंपा है।

योगेश सिंह को राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं बैठक विभाग का सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री सिंह बाल्यावस्था से ही संघ से जुड़े रहे हैं और विद्यार्थी परिषद के अलावा भाजयुमो के प्रदेश मंत्री तक रह चुके हैं।

उधर निशांत सिंह आर्थिक प्रकोष्ठ के सह संयोजक बने हैं। कोरोना काल में अपनी टीम बनाकर पूरे नगर में सेनेटाइजेशन का सघन अभियान चलाकर उन्होंने खूब वाहवाही बटोरी थी जबकि सविता सिंह दिव्यांग प्रकोष्ठ की सह संयोजक बनी हैं। दिव्यांगों के कल्याण और उनके कौशल विकास में उनका योगदान शुरू से सराहा जाता रहा है।

यह भी पढ़ें–भाजपाइयों ने दिया सपा नेता को सम्मान

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button