ब्रेकिंग न्यूजशिक्षा

यूपी बोर्ड: पहले दिन ही 26354 ने छोड़ी परीक्षा, दो मुन्ना भाई धराए

गाजीपुर। यूपी बोर्ड की परीक्षा गुरुवार से शुरू हो गई। पहले दिन ही हाई स्कूल तथा इंटर के कुल 26 हजार 354 छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। अलग-अलग केंद्रों पर दो मुन्ना भाई पकड़े गए। डीएम एमपी सिंह तथा एसी रामबदन सिंह ने भी कई परीक्षा केंद्रों का  निरीक्षण किया। पहली पाली में हाई स्कूल की हिंदी तथा इंटर के सैन्य विज्ञान और दूसरी पाली में इंटर की हिंदी की परीक्षा थी।

परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों में  पहली पाली में हाईस्कूल हिंदी के 13 हजार 571, इंटर सैन्य विज्ञान में एक और दूसरी पाली में इंटर हिंदी में 12 हजार 782 छात्र गैरहाजिर थे।

श्री महंत रामबरन दास इंटर कालेज भुड़कुड़ा में राजेश कुमार पुत्र श्रीराम जमुनीपुर मेहनाजपुर आजमगढ़ को हरिकेश चौहान के नाम पर परीक्षा देते पकड़ा गया, जबकि श्री भवानी नंदन यति इंटर कालेज गोड़िहरा बुढ़ानपुर परीक्षा केंद्र पर अविनाश कुमार पुत्र जयप्रकाश शिवपुर थाना दुल्लहपुर की जगह शफीक अली परीक्षा देते पकड़ा गया। इस सिलसिले में उनके विरुद्ध भुड़कुड़ा कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई गई।

जेडी वाराणसी प्रदीप सिंह ने सैदपुर क्षेत्र स्थित रामकरन इंटर कॉलेज इशोपुर परीक्षा केंद्र का सुबह की पाली में जायजा लिया। कोविड प्रोटोकॉल के तहत सीटिंग प्लान न होने पर नाराजगी जताई।

डीएम एमपी सिंह अपने निरीक्षण के क्रम में आदर्श बौद्ध इंटर कॉलेज छावनी लाइन पहुंचे थे। जहां उन्होंने सभी परीक्षा कक्षों का निरीक्षण किया और सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था भी देखी। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक को आदेशित किया कि सीसीटीवी कैमरे नियमित ढंग से संचालित किया जाए। उधर एसपी रामबदन सिंह ने आदर्श इंटर कॉलेज महुआबाग, जीजीआईसी, सिटी इंटर कॉलेज, रामसूरत इंटर कॉलेज ताड़ीघाट परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़ें—सपा: ‘रणछोड़ दास’ का लॉंचर कौन

आजकल समाचार की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker