एमएलसी चुनावः सपा के नवनिर्वाचित विधायकों को फोन पर धमकी

गाजीपुर। एमएलसी चुनाव को लेकर शुरू हुए घमासान के बीच सपा के दो नवनिर्वाचित विधायकों को फोन पर धमकी देने का सनसनीखेज मामला भी सामने आया है। गुरुवार को डीएम व एसपी से मिलने के लिए प्रतिनिधिमंडल लेकर जाने से पहले दोनों नवनिर्वाचित विधायक ओमप्रकाश सिंह तथा डॉ.वीरेंद्र यादव ने पार्टी कार्यालय समता भवन में यह रहस्योद्घाटन किया। बल्कि डीएम, एसपी को दिए जाने वाले ज्ञापन में भी उन्होंने अपनी वह बात जोड़वाई। हालांकि उन्होंने इस बाबत और कुछ स्पष्ट नहीं बताया।
डीएम एमपी सिंह तथा एसपी रामबदन सिंह से सपा प्रतिनिधिमंडल ने एमएलसी चुनाव निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से कहा कि भाजपा बेजा दबाव बनाकर पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार भोलानाथ शुक्ल का नामांकन पत्र वापस कराई। फिर पार्टी समर्थित उम्मीदवार मदन सिंह यादव को भी भयाक्रांत एवं आतंकित कर तथा उन्हें तबाह एवं बर्बाद करने की धमकी देकर उनका भी नामांकन वापस कराने की कोशिश की। यहां तक कि उनके घर बुलडोजर तक भेजा गया। फिर बुधवार की रात मदन यादव की तलाश में सांसद अफजाल अंसारी एवं नवनिर्वाचित विधायक मन्नू अंसारी के घर पर नाहक छापा डाला गया। यह सब पूर्णतया अलोकतांत्रिक एवं गैरकानूनी कदम है।
बताते हैं कि उसी क्रम में प्रतिनिधिमंडल ने डीएम से सवाल किया कि एमएलसी चुनाव के लिए मतदान होगा या नहीं। डीएम का जवाब था कि दो उम्मीदवार हैं। लिहाजा मतदान जरूर होगा। डीएम ने अपनी ओर से निर्वाचन आयोग को भेजे गए इस आशय के फैक्स की मूल प्रति भी दिखाई।
प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष रामधारी यादव सहित नवनिर्वाचित विधायक ओमप्रकाश सिंह, डॉ. वीरेंद्र यादव, मन्नू अंसारी, जै किशन साहू, बेदी राम के अलावा ओपी भारती, राजेश कुशवाहा, डॉ. नन्हकू यादव, अरुण कुमार श्रीवास्तव, सत्या यादव, मुन्नन यादव, दिनेश यादव, बलिराम पटेल, रामाधार यादव, आशा यादव, डॉ सीमा यादव, विभा पटेल, तहसीन अहमद, अभिनव सिंह, भानु यादव, कमलेश यादव, छोटे लाल यादव आदि थे।
…और डॉ. वीरेंद्र यादव ने बताई धमकी की बात
गाजीपुर। खुद को बुधवार की रात फोन पर मिली धमकी के संबध में सपा के नवनिर्वाचित विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने बताया कि कॉलर ने धमकी भरे स्वर में कहा कि वह लोग एमएलसी चुनाव के निर्दल उम्मीदवार मदन यादव को बंधक बना कर कहां रखे हैं। इसका जवाब दें वरना सपा को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। डॉ. यादव ने कहा कि उस धमकी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा किस कदर ज्यादती कर रही है। सपा पीड़ित है और उल्टे उसे ही धमकाया जा रहा है।