जखनियां से ‘दामदार’ बेदी राम को लड़ाएंगे ओमप्रकाश राजभर!

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा सीट (सुरक्षित) पर सुभासपा-सपा गठबंधन का कौन उम्मीदवार होगा। यह तो अधिकृत तौर पर घोषित नहीं हुआ है लेकिन यह लगभग तय है कि मौजूदा विधायक त्रिवेणी राम का टिकट कट रहा। यह सीट गठबंधन में सुभासपा के खाते में है।
खबर है कि सुभासपा को इस सीट के लिए किसी ‘दामदार’ उम्मीदवार की तलाश थी और ऐसा उम्मीदवार मिल भी गया है। वह उम्मीदवार इलाकाई तो दूर गाजीपुर का भी नहीं है। बल्कि जौनपुर जिले के जलालपुर की ब्लॉक प्रमुख बदामी देवी के पति बेदी राम हैं। मतलब सुभासपा अपनी धुर विरोधी भाजपा के उम्मीदवार रामराज वनवासी को गैर जिले के रहने वाले ‘दामदार’ उम्मीदवार के जरिये पटकनी देने की रणनीति बनाई है। हालांकि इस चर्चा पर जखनियां क्षेत्र के सपाई नाखुशी जता रहे हैं। वह सार्वजनिक तौर पर तो इस मामले में कुछ नहीं कह रहे हैं। अलबत्ता, आपसी बातचीत में उनका कहना है कि जखनियां सीट भले सुरक्षित है लेकिन यह क्षेत्र सपा का गढ़ है और यही वजह है कि भाजपा का यहां से अब तक खाता नहीं खुल पाया है।
पिछले चुनाव में सुभासपा का भाजपा से गठबंधन था। उसके लिए भाजपा कुल आठ सीट छोड़ी थी। उसमें गाजीपुर की जखनियां तथा जहूराबाद सीट भी शामिल थी। इन दोनों सीटों समेत कुल चार सीटों पर सुभासपा उम्मीदवार जीते थे। जहूराबाद से खुद पार्टी अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर तथा जखनियां के त्रिवेणी राम जीते थे जबकि वाराणसी की अजगरा (सुरक्षित) से कैलाश सोनकर, कुशीनगर की रामकोला सुरक्षित सीट पर रामानंद बौद्ध जीते थे। खबर के मुताबिक इस बार सुभासपा अजगरा से सुनील सोनकर तथा रामकोला से पूर्णमासी देहाती को लड़ाने की तैयारी में है। इस आशय की सूची सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही है। उस सूची के मुताबिक मऊ सदर सीट से मौजूदा विधायक मुख्तार अंसारी सुभासपा उम्मीदवार होंगे।
वैसे इस सूची की हकीकत तब सामने आएगी, जब पार्टी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। पार्टी के लोगों की मानी जाए तो सूची मंगलवार को जारी हो सकती है।