[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

टिकट भले नहीं मिला पर मुहम्मदाबाद क्षेत्र की सेवा में जुटा रहूंगाः मनोज राय

भांवरकोल (गाजीपुर)। मुहम्मदाबाद विधानसभा सीट के लिए अपनी पार्टी भाजपा का टिकट नहीं मिलने पर मनोज राय को कोई मलाल नहीं है। पार्टी नेतृत्व का निर्णय उन्हें सहर्ष स्वीकार है और पार्टी उम्मीदवार विधायक अलका राय को फिर विधानसभा में भेजने के लिए वह हर संभव प्रयास करने का दम भर रहे हैं।

बिहार प्रशासनिक सेवा की नौकरी छोड़ कर सक्रिय राजनीति में उतरे मनोज राय ने भाजपा की विधिवत सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही मुहम्मदाबाद विधानसभा सीट से टिकट की दावेदारी भी कर दी थी। बाल्यावस्था से ही आएसएस से अपने जुड़ाव और बाद में विद्यार्थी परिषद तथा भाजयुमो में दिए गए योगदान के बूते वह पूरी तरह आश्वस्त थे कि टिकट के लिए दिए गए उनके आवेदन पर भाजपा नेतृत्व विचार करेगा और उन्हें चुनाव लड़ने का मौका देगा लेकिन आखिर में पार्टी नेतृत्व वर्तमान विधायक अलका राय पर ही भरोसा जताया।

अलका राय की उम्मीदवारी घोषित होने के बाद भी मनोज राय का क्षेत्र भ्रमण जारी है और बुधवार की रात क्षेत्र के मलिकपुरा में एक विवाह समारोह में इस प्रतिनिधि से मुलाकात हुई। टिकट की चर्चा पर उन्होंने कहा कि वह बिहार सरकार की नौकरी वाले अपने शानदार करियर को छोड़ कर सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए नहीं आए हैं। बल्कि उनका उद्देश्य मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगिण विकास है। इस हिसाब से यहां अभी बहुत कुछ करना बाकी है। इसके लिए उनका प्रयास जारी रहेगा। क्षेत्र में रोजगार की बड़ी समस्या है। इसका निराकरण तभी होगा जब क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयां स्थापित होंगी और यह औद्योगिक इकाइयां कृषि आधारित होंगी। दरअसल मनोज राय मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के जोगा-मुसाहिब गांव के रहने वाले हैं। लिहाजा वह अपने इस क्षेत्र की बुनियादी जरूरतों के अभाव और मुख्य जनसमस्याओं से भिज्ञ हैं।

मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र में अपनी बराबर मौजूदगी का मनोज राय का कथन इस संदर्भ में अहम माना जा सकता है कि कई जगह भाजपा के टिकट को लेकर असंतोष, गुस्सा सार्वजनिक रूप से प्रकट हो रहा है। बल्कि कुछ जगह तो बगावत की नौबत आ गई है।

यह भी पढ़ें–भाजपाः जहूराबाद में कैसा पेंच !

 ‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button