धरम-करमब्रेकिंग न्यूज

नैनी जेल में नवरात्र पूजनोत्सव शुरू

गाजीपुर। योगी सरकार ने जेलों में नवरात्र पूजनोत्सव की परंपरा शुरू की है। इसीक्रम में शारदीय नवरात्र पर नैनी केंद्रीय जेल में गुरुवार से वरिष्ठ जेल अधीक्षक पीएन पांडेय तथा चक्र (दो) के अधिकारी पीके मिश्र के निर्देशन में भव्य तैयारी के साथ पूजनोत्सव शुरू हुआ। पूजनोत्सव 15 अक्टूबर तक चलेगा।

रविवार को पं.मुन्ना महाराज ने आरती कराई। मुख्य यजमान पूर्वांचल के क्षत्रिय कुलभूषण गाजीपुर जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन अरुण सिंह थे। इस अवसर पर उन्होंने जेलों में नवरात्र पूजनोत्सव के लिए वरिष्ठ जेल अधीक्षक तथा चक्राधिकारी (दो) के प्रति आभार जताया। साथ उन्होंने जेलों में नवरात्र पूजनोत्सव की परंपरा शुरू कराने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी साधुवाद दिया। श्री सिंह ने मां दुर्गा से साथी बंदियों तथा उनके परिवारीजनों की समृद्धि और बंदियों की स्थाई रिहाई के लिए प्रार्थना भी की।

आरती कार्यक्रम में अमरदीप सिंह, विमलेश सिंह, कप्तान सिंह अलीगढ़ प्रदीप सिंह बुलंदशहर, निर्भय सिंह बांदा, बद्री पटेल, बृजबिहारी उर्फ चुन्नू, पयासी त्रिपाठी चित्रकुट, रामबहादुर व बृजराज सिंह राठौर रायबरेली, मनोह चौहान व सुनील पासी हंडिया, बाबू खान बांदा, पूर्व सांसद उमाकांत यादव, पूर्व मंत्री अंगद यादव, मुकेश दूबे, सुरेश उपाध्याय मुंशी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम के संरक्षक पूर्वांचल, बुंदेलखंड, अवध प्रांत के ब्राह्मण सिरमौर पूर्व विधायक (भाजपा) उदयभान करवरिया थे।

पंडाल की साज सज्जा विपिन केशरवानी और कार्यक्रम के संयोजक पवन मिश्र तथा उनके सहयोगी नीलू शुक्ल, व्यास महाराज, मदन पांडेय आदि थे।

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker