[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

निर्वाचन आयोग ने पांच तहसीलदारों का भी किया तबादला

गाजीपुर। भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर शासन ने एक ही जिले में सालों से जमे प्रदेश भर के 92 तहसीलदारों को फेटा है। इनमें गाजीपुर के भी पांच तहसीलदार शामिल हैं जबकि गैर जिलों से चार तहसीलदार गाजीपुर भेजे गए हैं। इस आशय की सूची रविवार को राजस्व परिषद के आयुक्त एवं सचिव मनीषा त्रिघाटिया ने जारी की।

मुहम्मदाबाद के तहसीलदार विराग पांडेय तथा सेवराई के आलोक कुमार चंदौली के लिए स्थानांतरित हुए हैं। सदर तहसील के न्यायिक तहसीलदार अजीत कुमार सिंह मऊ, सदर तहसीलदार मुकेश कुमार सिंह महाराजगंज और जमानियां के घनश्याम को झांसी भेजा गया है।

इधर गाजीपुर के लिए स्थानांतरित तहसीलदारों में अभिषेक कुमार जौनपुर, देवेंद्र भदोही, लालजी विश्वकर्मा गोरखपुर और रामजी कौशांबी से आएंगे।

मालूम हो कि गाजीपुर में तैनात चार एसडीएम स्तर के अधिकारियों के तबादले हाल ही में हुए थे और दो खंड विकास अधिकारी भी गैर जनपद के लिए रवाना किए गए थे।

यह भी पढ़ें—ओह! मौत॓॓ बना स्पीड ट्रायल 

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button