अपराधब्रेकिंग न्यूज
ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, साथी घायल

गाजीपुर। ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक मुहम्मद साबिर (19) की मौके पर मौत हो गई जबकि उसका साथी आरिफ (11) पुत्र समीर डबल जख़्मी हो गया। हादसा बुधवार की सुबह करीब सात बजे सैदपुर नगर के नई सड़क इलाके में हाइवे पर हुआ। ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया जबकि चालक फरार हो गया। जख्मी आरिफ को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।
साबिर मूलत: नंदगंज थाने के सौरम गांव का रहने वाला था और अपने बड़े भाई के साथ सैदपुर नगर में रह कर आलमारी बनाने का काम करता था। वह अपने दोस्त आरिफ को लेकर बाइक से सब्जी खरीदने जा रहा था। उसी बीच ट्रक का धक्का लगने से वह दोस्त संग गिर पड़ा। तब ट्रक उसे रौंद दिया। एसएचओ सैदपुर टीबी सिंह ने बताया कि ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर सोनभद्र का है और हादसे के वक्त ट्रक वाराणसी की ओर जा रहा था।
यह भी पढ़ें—भाजयुमो नेता सीएमओ दफ्तर धमके
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’