सड़क के घटिया निर्माण पर बिफरे शेरपुर के लोग

भांवरकोल (गाजीपुर)। कुंडेसर-शेरपुर मार्ग के नवनिर्माण में हो रही घोर अनियमितता से गुस्साए शेरपुर के ग्रामीणों ने बुधवार की शाम निर्माण रोकवा दिया। मौके पर पुलिस पहुंची लेकिन ग्रामीणों के तेवर देख ठिठक गई और यह कहते हुए कि कार्यदायी संस्था के इंजीनियरों के मौके पर आने के बाद ही कोई कार्रवाई होगी।
कुल 3.8 किलोमीटर लंबे इस मार्ग के लिए 4.18 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। निर्माण की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी (निर्माण खंड तृतीय) को सौंपी गई है।
ग्रामीणों का कहना था कि ठेकेदार तय मानक के बिल्कुल विपरीत निर्माण कार्य कर रहा है। टोकने पर भी वह कुछ सुनने को तैयार नहीं हुआ। इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की गई। बावजूद कोई नतीजा नहीं निकला। लिहाजा उन्हें ही कड़ा कदम उठाने को मजबूर होना पड़ा है। ग्रामीणों ने चेताया कि जब तक निर्माण कार्य की गुणवत्ता में सुधार नहीं होगा तब तक वह किसी भी सूरत में निर्माण नहीं होने देंगे। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।