खेलब्रेकिंग न्यूज

करमपुर में बंधेगी जिला केसरी की पगड़ी

गाजीपुर। जिला केसरी कौन होगा। इसका फैसला 17 अक्टूबर को करमपुर में मेघबरन सिंह के स्टेडियम के अखाड़े में होगा। जहां जिला स्तरीय पुरुष एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित है।

स्टेडियम के प्रबंधक अनिकेत सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला वर्ग में जिला केसरी का खिताब दिया जाएगा। उसके बाद यह विजयी पहलवान गोरखपुर में प्रस्तावित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। वहां के विजेता को उत्तर प्रदेश केसरी का खिताब मिलेगा।

श्री सिंह ने बताया कि मेघबरन सिंह स्टेडियम के संस्थापक तेज बहादुर सिंह के निधन के बाद स्टेडियम के अखाड़े में यह पहली जिला स्तरीय कुश्ती  प्रतियोगिता होगी। इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रतियोगिता का निर्णय अंक के आधार पर होगा। कुश्ती मैट (गद्दा) तथा मिट्टी के अखाड़े में होगी।

मालूम हो कि मेघबरन सिंह स्टेडियम अखाड़े के होनहार पहलवान उदयवीर यादव राष्ट्रीय स्तर पर अपने दमखम का जलवा बिखेर चुके हैं। चेन्नई में 29 अगस्त को संपन्न हुई दो दिवसीय अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता में उदयवीर यादव दूसरा स्थान हासिल किए थे। चेन्नई से लौटने के बाद उदयवीर यादव का जोरदार स्वागत हुआ था। वह मेघबरन सिंह स्टेडियम के संस्थापक तेजबहादुर सिंह के प्रिय शिष्य रहे हैं।

यह भी पढ़ें—अब पुलिस फ्रंटफुट पर

‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker