अपराधब्रेकिंग न्यूज
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार किशोर समेत दो की मौत

गाजीपुर। तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से किशोर समेत बाइक सवार दो की जान चली गई। यह दर्दनाक हादसा सोमवार की शाम करीब चार बजे मुहम्माबाद कोतवाली की शहनिंदा पुलिस चौकी के पास गाजीपुर-बलिया हाइवे पर हुआ। हादसे के बाद चालक मय ट्रक फरार हो गया। बाइक सवार सूर्यजीत राजभर (18) पुत्र भरत तथा पिंटू राजभर (15) पुत्र हरेराम भांवरकोल थाने के कनुवान गांव के रहने वाले थे। वह अपनी मौसी के घर उसी क्षेत्र के हरिहरपुर निमंत्रण करने जा रहे थे।
चश्मदीदों के मुताबिक सामने से आया ट्रक उन्हें रौंदते हुए उसी रफ्तार में आगे निकल गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक दोनों मौके पर ही दम तोड़ चुके थे। सूर्यजीत के पिता की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई।