शादी में हर्ष फायरिंग, युवक की मौत

भांवरकोल (गाजीपुर)। मनिया गांव के युवक संतोष मौर्य (32) की शादी समारोह में हुई हर्ष फायरिंग में मौत हो गई। घटना रविवार की रात की है।
संतोष अपने पटीदारी के युवक सुनील मौर्य की बारात में बक्सर (बिहार) जिले के संगरांव गया था। जयमाल के बीच किसी ने मंच की ओर फायरिंग कर दी। वहां मौजूद संतोष के बायें पैर के निचले हिस्से में गोली लगी। वह गिर पड़ा। आनन-फानन में उसे बक्सर किसी निजी डाक्टर के पास ले जाया गया। ईलाज के दौरान ही अत्यधिक रक्तस्राव से उसका दम टूट गया।
उसका शव सोमवार की सुबह दस बजे गांव मनिया लाया गया। शाम करीब साढ़े तीन बजे उसके परिवारीजन संग गांव के लोग शव को एनएच पर लाए और गाजीपुर-भरौली मार्ग को जाम करने की तैयारी में जुट गए। सूचना मिलते ही एसओ भांवरकोल शैलेश कुमार मिश्र मय फोर्स मौके पर पहुंचे। उत्तेजित ग्राणीणों को समझा बुझाकर कर जाम कर रहे लोगों को वहां से हटाए। कहे कि घटना बिहार की है। लिहाजा कानूनी कार्रवाई वहीं होगी। परिवारीजन शव को बक्सर बिहार ले गए। संतोष अपने पीछे पत्नी तथा तीन मासूम संतानें छोड़ गया है।