ओपी सिंह, अलका राय, सुभास पासी और डॉ.वीरेंद्र यादव का पर्चा दाखिल

गाजीपुर। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के चौथे दिन सोमवार को कुल 15 प्रत्याशियों ने अपने पर्चे भरे। 15 फरवरी को हजरत अली साहब के जन्म दिन पर अवकाश के कारण नामांकन का काम नहीं होगा। नामांकन की अंतिम तिथि 17 फरवरी है।
चौथे दिन नामांकन करने वाले प्रमुख दलों के उम्मीदवारों में पूर्व मंत्री एवं सपा के ओमप्रकाश सिंह जमानियां व विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव जंगीपुर, भाजपा विधायक द्वय अलका राय मुहम्मदाबाद, निषाद पार्टी-भाजपा सुभाष पासी सैदपुर, बसपा उम्मीदवारों में डॉ.मुकेश सिंह जंगीपुर एवं माधवेन्द्र राय मुहम्मदाबाद तथा डॉ.विनोद कुमार सैदपुर, कांग्रेस के अरविंद किशोर राय मुहम्मदाबाद, अजय राजभर जंगीपुर एवं सुनील कुमार जखनियां, भाकपा प्रत्याशी डॉ. रामबदन सिंह जंगीपुर, सर्वराज्य पार्टी के हरेंद्र जंगीपुर व लाल मोहर राम जहूराबाद, सुभासपा-सपा प्रत्याशी बेदी राम जखनियां, आम आदमी पार्टी के मनोज यादव टीका मुहम्मदाबाद, हमर्दद पार्टी के प्रत्याशी दिलशाद अहमद सदर सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
आईजी ने लिया नामांकन स्थल का जायजा
आईजी वाराणसी के सत्यनारायण सोमवार को गाजीपुर पहुंचे और डीएम एमपी सिंह तथा एसपी रामबदन सिंह संग कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन स्थलों का जायजा लिए। इसी क्रम में उन्होंने जिला निर्वाचन कार्यालय, चुनाव कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। फिर वह शहर कोतवाली का भी निरीक्षण किए।
उधर मऊ से अब्बास अंसारी का नामांकन
‘आजकल समाचार’ की खबर पर मुहर लग गई। मऊ सदर सीट से सुभासपा के उम्मीदवार के रूप में मुख्तार अंसारी ने सोमवार को नामांकन किया। नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने साफ कहा कि उनके पिता इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसका कारण पूछने पर उनका जवाब था कि योगी सरकार की बेंइसाफी है। उन्होंने दावा किया कि इस बार भाजपा का सफाया तय है।