अपराधब्रेकिंग न्यूजराजनीति
अब पूर्व विधायक ने तोड़ी आचार संहिता, करंडा थाने में केस दर्ज

गाजीपुर। अब पूर्व विधायक और सदर सीट के बसपा प्रत्याशी डॉ.राजकुमार गौतम आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन में फंस गए हैं। उनके विरुद्ध इस आशय की एफआईआर करंडा थाने में रविवार की देर शाम दर्ज हुई।
आरोप है कि बगैर इजाजत अपने पैतृक गांव मैनपुर चट्टी पर वह चुनाव कार्यालय खोल रहे थे। एसओ करंडा हरिनारायण शुक्ल के मुताबिक इस मामले में डॉ.गौतम के अलावा बसपा कॉडर रामनारायण राम निवासी मानिकपुर कोटे को नामजद किया गया है। एफआईआर में आईपीसी की धारा 188 तथा 171 (एफ) अंकित की गई है।
मालूम हो कि बीते शुक्रवार को नामांकन के दौरान आचार संहिता तोड़ने के मामले में सत्ताधारी पार्टी भाजपा विधायक सुनीता सिंह पर शहर कोतवाली में मामला दर्ज हुआ था। इससे साफ है कि प्रशासन इस मामले में किसी को भी बख्शने के मूड में नहीं है।