अपराधब्रेकिंग न्यूज

‘अपहृत’ बालिका को बरामद करने पहुंची पुलिस टीम पर बिहार में पथराव

गाजीपुर। ‘अपहृत’ बालिका की बरामदगी के लिए बक्सर (बिहार) पहुंची नगसर हॉल्ट थाने की पुलिस टीम संग  मारपीट तथा पथराव की खबर मिली है। घटना सोमवार की रात की बताई गई है।

नगसर हॉल्ट थाने के खड़वल गांव की रेनू देवी पत्नी श्याम नारायण राय (राजभर) का मायका बक्सर के सिमरी थानांतर्गत इंग्लिशपुर गांव में है। उनका चचेरा भाई भुल्लन उन्हीं के साथ खड़वल में रहता था। रेनू देवी से किसी बात पर नाराज होकर उनकी 12 साल की बेटी को लेकर चला गया। रेनू देवी की शिकायत पर उन्हें लेकर नगसर हॉल्ट थाने के नायब दारोगा विरेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ बक्सर के सिमरी थाना पहुंचे। फिर सिमरी थाने की फोर्स के साथ इंग्लिशपुर गांव में भुल्लन के घर दबिश डाले। उसी बीच भुल्लन के घर की महिलाओं समेत अन्य लोग पुलिस टीम से उलझ गए। मारपीट, पथराव करने लगे। किसी तरह पुलिस टीम उनपर काबू पाई। अन्य तो मौका पाकर भाग गए लेकिन परिवार की तीन महिलाओं को हिरासत में लिया गया।

इधर एसओ नगसर हॉल्ट अवधेश सिंह ने बताया कि मौके पर रेनू देवी की बेटी और भुल्लन नहीं मिले।

यह भी पढ़ें—खबरदार! आएगी छुक-छुक रेल

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker