परिषदीय स्कूलों की सालाना परीक्षा स्थगित

गाजीपुर। परिषदीय स्कूलों की सालाना परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की ओर से प्रदेश के सभी बीएसए को इस आशय की चिट्ठी भेजी गई है। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार परिषदीय विद्यालयों में दो दिवसीय सालाना परीक्षा 25 मार्च से शुरू होनी थी।
मालूम हो कि मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आदेश पर कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में 24 से 31 मार्च तक होली का अवकाश घोषित किया गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि परिषदीय स्कूलों में सालाना परीक्षा की अगली तिथि कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए बाद में घोषित की जाएगी।
हालांकि परिषदीय स्कूलों में सालाना परीक्षा के पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिका तथा रिपोर्ट कार्ड के लिए प्रति छात्र कक्षा तीन से सात तक चार रुपये और कक्षा आठ के लिए 20 रुपये के हिसाब से बजट भी आवंटित कर दिया गया है। गाजीपुर में परिषदीय स्कूलों में कक्षा तीन से सात तक कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या एक लाख 68 हजार 775 है। इस मद में गाजीपुर के लिए कुल दस लाख 88 हजार 942 रुपये आवंटित हुए हैं।