परिवहनब्रेकिंग न्यूज

नंदगंज-सिटी स्टेशन रेल मार्ग पर 24 को स्पीड ट्रायल

गाजीपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के नंदगंज-गाजीपुर सिटी और इंदारा-फेफना मार्ग पर इलेक्ट्रिक इंजन का स्पीड ट्रायल प्रस्तावित है।

वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि नंदगंज-गाजीपुर सिटी खंड का दोहरीकरण तथा विद्युतीकरण और इंदारा-फेफना खंड पर विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है। रेल संरक्षा आयुक्त 24 को नंदगंज-गाजीपुर सिटी और 25 मार्च को इंदारा-फेफना खंड के विद्युतीकरण कार्य का जायजा लेंगे। साथ ही दोनों खंडों का वह इलेक्ट्रिक इंजन से स्पीड ट्रायल भी लेंगे।

पीआरओ के मुताबिक पहली बार दोनों नए ट्रैक पर ट्रेन चलेगी और नए ओवरहेड ट्रैक्शन पर 25 किलोवाट का हाईटेंशन करेंट प्रवाहित होगी। लिहाजा आमजन सावधानी बरतेंगे। बच्चों या पशुओं को ट्रैक पर नहीं जाने देंगे।

Related Articles

Back to top button