ब्रेकिंग न्यूजव्यापार
कई फीडर से 25 को बिजली की नहीं होगी आपूर्ति

गाजीपुर। अंधऊ विद्युत उप केंद्र (132 केवी) में मरम्मत कार्य के लिए 25 सितंबर को कई फीडर की आपूर्ति रोकी जाएगी। यह जानकारी विभागीय एसडीओ ट्रांसमिशन प्रशांत सोनी ने दी।
उन्होंने बताया कि 33 केवी महाराजगंज, जंगीपुर, जखनियां तहसील, मरदह पंप कैनाल तथा दस एमवीए के अन्य दो फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह दस से दोपहर एक बजे तक और हंसराजपुर, पारा दस एमवीए जखनियां की आपूर्ति दोपहर एक से शाम तीन बजे तक रोकी जाएगी। इसके अलावा शहर के फीडर रौजा तथा प्रकाश नगर की आपूर्ति शाम तीन से पांच बजे तक ठप रहेगी। हालांकि एसडीओ ने यह भी बताया कि मरम्मत कार्य के समय में बदलाव भी हो सकता है या फिर अपरिहार्य कारणों से शटडाउन नहीं भी लिया जा सकता है।