[the_ad_group id="229"]
परिवहनब्रेकिंग न्यूजराजनीति

शम्मी के हस्ताक्षर अभियान को पहले ही दिन व्यापक जनसमर्थन

गाजीपुर। फुल्लनपुर रेलवे क्रॉसिंग को लेकर प्रमुख समाजसेवी विवेक सिंह शम्मी का शुक्रवार से हस्ताक्षर अभियान शुरू हो गया। इस अभियान को पहले ही दिन व्यापक जनसमर्थन मिला।

फुल्लनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास ही अभियान का स्टॉल लगा था। उधर से गुजरने वाले लोग स्वत: स्टॉल पर पहुंच कर अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर कर रहे थे। सुबह दस से दोपहर दो बजे तक करीब डेढ़ हजार लोगों के हस्ताक्षर हो चुके थे। वह लोग रेलवे क्रॉसिंग पर लगभग हर रोज कई बार ट्रैफिक जाम की अपनी व्यथा  भी सुना रहे थे।

उस बीच लग रहे ट्रैफिक जाम को फेसबुक लाइव दिखाने का प्रबंध भी शम्मी सिंह ने किया था। ताकि विकट हो चुकी इस समस्या का साक्षात अंदाजा लगाएं। उस फेसबुक लाइव को पांच हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया और अभियान के समर्थन में अपनी प्रतिक्रिया भी दर्ज कराई। सैकड़ों ने उसे शेयर भी किया।

शम्मी सिंह का यह हस्ताक्षर अभियान दो अक्टूबर तक चलेगा। इसके लिए शहर में भी प्रमुख स्थान चिन्हित कर लिए गए हैं। अभियान के तहत दस हजार लोगों के हस्ताक्षर कराने की तैयारी है। उसके बाद तीन अक्टूबर को वह सभी हस्ताक्षरों के साथ मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा जाएगा। ज्ञापन में फुल्लनपुर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर पास के निर्माण के साथ ही रौजा ओवर ब्रिज पर विशेश्वरगंज में सर्विस लेन का निर्माण, सिंचाई विभाग चौराहा से पीरनगर चौराहा, नवाबगंज वाया नखास टाउनहॉल तक की जर्जर सड़क के नवनिर्माण और शहर की अन्य सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की मांग शामिल रहेगी।

हस्ताक्षर अभियान के पहले दिन शम्मी सिंह के अलावा डब्लू प्रधान, अंजनी सिंह, अनिल सिंह, जैद सिद्दीकी, सूरज सिंह, इमरान अंसारी, मनीष पांडेय, इंदीवर वर्मा, किशनदीप, प्रदीप आदि मौजूद थे। मालूम हो कि शम्मी सिंह इस साल की शुरुआत में ही यह मुद्दा प्रमुखता से उठाए थे लेकिन कोरोना का संक्रमण तेज होने से उनको अपना यह अभियान रोक देना पड़ा था।

यह भी पढ़ें—बिजली की अहम सूचना

‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button