मुख्तार के करीबी सहित 23 जिला बदर

गाजीपुर। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपादित कराने के लिए प्रशासन कोई कोरकसर छोड़ना नहीं चाहता है। सोमवार को भी विभिन्न थाना क्षेत्रों के कुल 23 लोगों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई करते हुए डीएम एमपी सिंह ने उन्हें जिला बदर का आदेश दिया।
इस सूची में मुख्तार अंसारी के करीबी और मुहम्मदाबाद कोतवाली के भट्ठी मुहल्ला निवासी जफर खान उर्फ चंदा का नाम भी शामिल है। इनके अलावा मुहम्मदाबाद कोतवाली के ही राजकुमार निषाद बच्छलपुरा तथा नफीस खां मुहल्ला कोट का नाम है जबकि कासिमाबाद थाने के चुरामनपुर का प्रदीप बिंद, अमन सुकला, अमरजीत व प्रदीप कुमार सुकहा गांव के रहने वाले हैं। उधर दिलदारनगर थाने के फत्तेपुर का साधु यादव, उसियां गांव निवासी इश्तियाक कुरैशी, नूरहसन कुरैशी तथा मेराज कुरैशी और सरैला गांव का जलालुद्दीन खां, थाना रेवतीपुर के नसीरपुर का बलवंत यादव, थाना सादात के पट्टीगरी उर्फ गई का रणजीत सिंह, सरैया निवासी विपिन यादव, थाना नोनहरा के सैदाचक का अखिलेश उर्फ मटरू सिंह व भाला का ऋषिकांत मिश्र, थाना सुहवल के कासिमपुर का अर्जुन बिंद, थाना गहमर के दलपतपुर का राजु चौहान, थाना दुल्लहपुर स्थित मटुकपुर का आशीष उर्फ पुनीत यादव शहर कोतवाली के आदर्श गांव निवासी हनुमंत उर्फ सोनी यादव, तेलपुरवा मछली बाजार का विशाल उर्फ ओला और जमानियां कोतवाली के बड़ेसर गांव का उपेंद्र यादव है।