अपराधब्रेकिंग न्यूज
महिला का कत्ल, चचेरे ससुर व देवर गिरफ्तार

गाजीपुर। कच्ची दीवार पर मिट्टी पुताई को लेकर हुए पारिवारिक विवाद में महिला का कत्ल हो गया। घटना रविवार की शाम करीब पांच बजे मरदह थाने के हरिकरनपुर मठिया गांव में हुई। इस सिलसिले में चचेरे ससुर एवं देवर को गिरफ्तार किया गया है।
एक्कम राजभर तथा बाबूराम राजभर सगे भाई हैं। दोनों का घर अगल-बगल है। घर की दीवार की पुताई को लेकर दोनों परिवार आमने-सामने आ गए। उसी दौरान लाठी की गंभीर चोट एक्कम राजभर की बहू गीता (35) पत्नी अनिल के सिर में लगी। उसे सीएचसी मरदह पहुंचाया गया। स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई।
एसएचओ मरदह सुनील सिंह ने बताया कि इस मामले में नामजद बाबूराम तथा उसके बेटे कमलेश को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि इनके परिवार की नामजद तीन महिलाएं अभी फरार हैं।
यह भी पढ़ें—मुख्तार का करीबी जिला बदर
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें
[the_ad_group id="230"]