ब्रेकिंग न्यूजशिक्षा

दशमोत्तर छात्रवृत्तिः आवेदन में सुधार का एक और मौका

गाजीपुर। पीजी कॉलेज के प्राचार्य राघवेंद्र कुमार पांडेय ने शासनादेश के हवाले से बताया है कि चालू सत्र की दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रति पूर्ति के आवेदन पत्रों में त्रुटियों के सुधार के लिए सस्पेक्ट डाटा छात्रों की लॉगिन पर परीक्षणोपरांत एनआईसी मुख्यालय लखनऊ ने उपलब्ध कराया जा रहा है। उसमें छात्र-छात्राएं अपनी लॉगिन से दिनांक 19 दिसंबर तक सुधार करते हुए पुनः ऑनलाईन आवेदन पत्र सब्मिट करेगें।

ऑनलाइन आवेदन पत्र की त्रुटियों को ठीक करने के उपरान्त समस्त वांछित संलग्नकों सहित विलंबतम 21 दिसम्बर तक कॉलेज ऑफिस में जमा किया जाना है। जहां से कॉलेज 22 दिसंबर तक ऑनलाइन छात्रवृत्ति डाटा को पुनः सत्यापित करने के लिए अग्रसारित किया जाएगा। इसमें वह छात्र-छात्राएं जिनके परीक्षाफल न निकलने की दशा में  Result Not Yet Declared  आप्शन चुनते हुए ऑनलाइन छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरा गया है। संदेहास्पद श्रेणी में जिन छात्रों का डाटा है, उनके लिए भी उसी अवधि में ही अनिवार्य रूप से परीक्षाफल भरते हुए आवेदन पूर्ण करके सब्मिट कर पुनः कॉलेज में जमा करना है। डॉ. पांडेय ने बताया कि ऑनलाइन संशोधन करते हुए घोषित परीक्षाफल का पूर्णांक एवं प्राप्तांक जो छात्र नहीं भरेंगे, उनका आवेदन पत्र रिजेक्ट हो जाएगा।

यह भी पढ़ें–भाजपाः सांसद के करीबी ने भी ठोकी दावेदारी

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker