[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

भाजपाः नीरज शेखर के करीबी अनुराग सिंह ने जहूराबाद से ठोकी दावेदारी

गाजीपुर। जिला पंचायत के पूर्व सदस्य एवं भाजपा के युवा नेता अनुराग सिंह ने भी विधानसभा चुनाव में जहूराबाद सीट से पार्टी टिकट के लिए बुधवार को दावेदारी ठोक दी। जिला कार्यालय पर आए पार्टी के काशी क्षेत्र अध्यक्ष महेशचंद्र श्रीवास्तव को उन्होंने अपना आवेदन दिया।

जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र स्थित कासिमाबाद ब्लॉक के शेखनपुर गांव के रहने वाले अनुराग सिंह राजनीति में छात्र जीवन से ही सक्रिय रहे हैं। वह गाजीपुर के प्रतिष्ठित पीजी कॉलेज छात्रसंघ के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। छात्र राजनीति के बाद जन राजनीति में आने के बाद अपने क्षेत्र से जिला पंचायत के सदस्य चुने गए। पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को अपना आदर्श मानने वाले अनुराग सिंह पहले समाजवादी विचारधारा से जुड़े थे। यही वजह रही कि वह चंद्रशेखर के पुत्र राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर के बेहद करीब हैं। नीरज शेखर के साथ ही वह भी सपा छोड़कर भाजपा में आ गए।

अपने विधानसभा क्षेत्र जहूराबाद से भाजपा के टिकट की दावेदारी की चर्चा पर उन्होंने कहा कि उनके खुद के समर्थकों, कार्यकर्ताओं की प्रबल इच्छा है कि वह विधानसभा का चुनाव लड़ें। लिहाजा उन्होंने टिकट के लिए पार्टी में आवेदन कर दिया है। अब निर्णय पार्टी नेतृत्व को लेना है। पार्टी नेतृत्व ने मौका दिया तो वह पूरी दमदारी से लड़ेंगे और तय है कि जहूराबाद सीट भाजपा की झोली में होगी।

यह भी पढ़ें–सपा की यह कैसी कवायद

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button